विवाहिता को मारपीट कर किया घायल
बनियापुर : दहेज में मोटर साइकिल की मांग करने में असमर्थता जताने पर पत्नी को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने के मामले में स्थानीय थाने में पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला थाना क्षेत्र के धनुपुर गांव का है. जख्मी महिला का इलाज रेफरल अस्पताल बनियापुर में चल रहा है. पीड़िता सुधा […]
बनियापुर : दहेज में मोटर साइकिल की मांग करने में असमर्थता जताने पर पत्नी को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने के मामले में स्थानीय थाने में पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला थाना क्षेत्र के धनुपुर गांव का है. जख्मी महिला का इलाज रेफरल अस्पताल बनियापुर में चल रहा है.
पीड़िता सुधा देवी ने पति व ससुर समेत चार लोगों को नामजद िकया है़
मुख्तार चौधुर, भैसुर प्रभुनाथ चौधुर, देवर मंटू चौधुर को नामजद कर बताया है कि उक्त नामजदों ने मायके से दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था. थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.