10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपदा में राज्य सरकार फेल : मंगल पांडेय

मकेर : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने पटना से छपरा जाने के क्रम मे मकेर के भटोली गांव के निरंजन शर्मा के अवास पर प्रेस वार्ता किया. उन्होंने कहा कि वैशाली से छपरा तक बाढ़पीड़ितों को देखने पर पता चलता है कि कितनी भयावाह स्थिति है. राज्य सरकार आपदा व्यवस्था पूरी तरह फेल […]

मकेर : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने पटना से छपरा जाने के क्रम मे मकेर के भटोली गांव के निरंजन शर्मा के अवास पर प्रेस वार्ता किया. उन्होंने कहा कि वैशाली से छपरा तक बाढ़पीड़ितों को देखने पर पता चलता है कि कितनी भयावाह स्थिति है. राज्य सरकार आपदा व्यवस्था पूरी तरह फेल है. मुख्यमंत्री केवल हवाई सर्वेक्षण कर रहे. धरातल पर बाढ़ पीड़ितों को कोई सुविधा नही मिल रही है. बाढ़ पीड़ित दवा खाना के बेहाल है.

वही उन्होंने मकेर की वीडियो वायरल के बारे में कहा कि पुलिस अगर सक्रिय होती तो यह घटना नहीं होती. घटना के बाद पुलिस निर्दोष लोगों पर एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है. उसको लेकर भाजपा का शिष्टमंडल गृह सचिव भारत सरकार, डीजीपी बिहार से मिल कर निर्दोष लोगों पर कार्रवाई न हो इसकी आग्रह आग्रह कर चुकी है.

मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लालबाबु कुशवाहा, विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, पूर्व विधायक विनय सिंह, जिला पार्षद नागेश्वर बैठा, मंडल अध्यक्ष सुदीष्ट सिंह, निरंजन शर्मा, पूर्व मुखिया अनिल सिंह आदि उपस्थित थे.

बाढ़ में डूबने से मरने वालों की संख्या 13 तक पहुंची
शनिवार को बाढ़ प्रभावित गड़खा के चिंतामनगंज गांव के छठी लाल महतो के पुत्र सोनु कुमार की बाढ़ के पानी में डुबने से मौत हो गयी. इस प्रकार अब जिला प्रशासन को अबतक 13 व्यक्तियों की मरने की सूचना है. इनमें सोनपुर अंचल के छह, गड़खा के दो, रिविलगंज तथा दरियापुर के एक-एक तथा सदर अंचल के तीन व्यक्ति शामिल है. डीएम दीपक आनंद के अनुसार बाढ़ पीड़ितों के साथ-साथ डूबकर मरे लोगों को सरकार के निर्देशानुसार 4 लाख रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से अनुग्रह अनुदान भुगतान करने की प्रक्रिया चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें