दिघवारा में बाढ़पीड़ित महिलाओं का प्रदर्शन
प्रदर्शन करती बाढ़पीड़ित महिलाएं. दिघवारा : प्रखंड अधीन क्षेत्रों मे बाढ़ के कहर के बाद राहत वितरण में बिचौलिये की सक्रिय भूमिका से कई पंचायतों के बाढ़ पीड़ित परेशान है. संकट की घड़ी में राहत सामग्री की मांग को लेकर पदाधिकारियों के अस्थायी कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं. जिस कारण भीषण गर्मी में भी […]
प्रदर्शन करती बाढ़पीड़ित महिलाएं.
दिघवारा : प्रखंड अधीन क्षेत्रों मे बाढ़ के कहर के बाद राहत वितरण में बिचौलिये की सक्रिय भूमिका से कई पंचायतों के बाढ़ पीड़ित परेशान है. संकट की घड़ी में राहत सामग्री की मांग को लेकर पदाधिकारियों के अस्थायी कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं. जिस कारण भीषण गर्मी में भी बाढ़ पीड़ितों का हाल बेहाल है. कई पंचायतों के बाढ़ पीड़ित राहत की मांग को लेकर आंदोलन कर चुके हैं. वही रविवार को हराजी पंचायत के धारीपुर मठ के बिंदटोली गांव की सैकड़ों महिलाओं ने राहत सामग्री वितरण मे प्रशासन के उपेक्षित व्यवहार के खिलाफ प्रखंड जदयू अध्यक्षा बसंती देवी के नेतृत्व मे रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का आरोप था कि वे लोग एक सप्ताह से अधिक समय से बाढ़ के कहर को झेल रही है.