शंटिंग के दौरान बेपटरी हुई जनसाधारण एक्सप्रेस
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर शंटिंग के दौरान जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन रविवार की सुबह बेपटरी हो गयी. इस वजह से करीब पांच घंटे अप सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन विलंब से हुआ. मंडल रेल प्रबंधक एस के कश्यप ने दुर्घटना की जांच का आदेश दे दिया है. बताया जाता है कि […]
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर शंटिंग के दौरान जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन रविवार की सुबह बेपटरी हो गयी. इस वजह से करीब पांच घंटे अप सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन विलंब से हुआ. मंडल रेल प्रबंधक एस के कश्यप ने दुर्घटना की जांच का आदेश दे दिया है. बताया जाता है कि सुबह करीब 6.30 बजे डाउन जन साधारण एक्सप्रेस ट्रेन के आने के बाद डिब्बों की धुलाई तथा मेंटेनेंश के लिए वाशिंट पीट पर ले जाया जा रहा था.
इसी दोरान वाशिंट पीट से पश्चिम यार्ड में जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया. वाशिंग पीट पर पहले से अप सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का डिब्बा मेंटेंनेश और धुलाई के बाद खड़ा था. जन साधारण एक्सप्रेस को वाशिंट पीट पर ले जाने के बाद सारनाथ के डिब्बे को लाया जाता था. इसी बीच दुर्घटना हो गयी. इस दुर्घटना में मुख्य लाइन पर कोई असर नहीं पड़ा. यार्ड में ट्रेनों की शंटिंग प्रभावित हुई. घटना के तुरंत बाद रेलवे अधिकारी पहुंच गये और दुर्घटनाग्रस्त डिब्बे को चार घंटे में रेल पटरी पर लाया. इस दौरान रेल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
दुर्घटना स्थल पर स्टेशन प्रबंधक डी के लाल, टीआइ विश्वजीत कुमार, आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक डीके शर्मा, एइएन समेत अन्य रेल कर्मी भी पहुंचे. डीआरएम के निर्देश पर दुर्घटना की जांच की जा रही है. अब तक जांच रिपोर्ट नहीं सौंपा गया है. देर शाम तक जांच दल अपनी जांच रिपोर्ट सौंप सकती है. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चला है. जांच रिपोर्ट आने पर ही कारणों का पता चल सकेगा.