विरोध. सोनपुर-परमानंदपुर स्टेशन के पास लोगों ने जाम किया था रेलवे ट्रैक
Advertisement
जाम को ले विलंब हुईं ट्रेनें, यात्री बेहाल
विरोध. सोनपुर-परमानंदपुर स्टेशन के पास लोगों ने जाम किया था रेलवे ट्रैक दिघवारा : पूर्व मध्य रेलवे के छपरा-सोनपुर रेलखंड पर परमानंदपुर व सोनपुर स्टेशन के मध्य गोविंदचक रेलगुमटी के समीप बिजली की आपूर्ति बहाल करने की मांग को लेकर रविवार को स्थानीय लोगो द्वारा रेल ट्रैक को जाम कर दिया. जिस कारण लगभग छ: […]
दिघवारा : पूर्व मध्य रेलवे के छपरा-सोनपुर रेलखंड पर परमानंदपुर व सोनपुर स्टेशन के मध्य गोविंदचक रेलगुमटी के समीप बिजली की आपूर्ति बहाल करने की मांग को लेकर रविवार को स्थानीय लोगो द्वारा रेल ट्रैक को जाम कर दिया. जिस कारण लगभग छ: घंटे तक इस रेलखंड पर ट्रेनो का परिचालन बाधित रहा. दिन के लगभग 11.40 बजे से जाम पर अड़े लोगो ने एक भी ट्रेन को गुजरने नही दिया.
जिसको लेकर एक दर्जन से अधिक ट्रेने विलंब से चली. वही कई ट्रेनें छपरा से लेकर परमानंदपुर स्टेशन पर खड़ी रही. जाम के कारण ट्रेनो पर सवार यात्रियो का गर्मी से बुरा हाल था तथा बूंद-बूंद पानी को तरसते नजर आये. कई स्टेशनो पर यात्री ट्रेन के इंतजार मे घंटो प्रतीक्षारत दिखे. बलिया से सियालदह जाने वाली 13106 डाउन ट्रेन दिघवारा स्टेशन पर चार घंटे तक खड़ी रही. जिससे आक्रोशित यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय मे पहुंच कर हंगामा मचाया. जाम को लेकर गोरखपुर-पाटलिपुत्र पैसेंजर, 13019 अप बाघ एक्सप्रेस, 15028 डाउन मौर्य एक्सप्रेस, 18182 डाउन छपरा-टाटा एक्सप्रेस, 18181 अप टाटा-छपरा एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement