11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़पीड़ितों ने ट्रैक व एनएच को किया जाम, ट्रेनों पर पथराव

जाम हटाने पहुंची पुलिस. सोनपुर : प्रखंड की कसमर, पहलेजा व भरपुरा पंचायत के बाढ़ग्रस्त इलाके में विद्युत आपूर्ति बहाल किये जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गोविंदचक ढाला के पास सोनपुर-छपरा रेलखंड व एनएच को करीब छह घंटे तक जाम कर दिया. इससे एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. वहीं, […]

जाम हटाने पहुंची पुलिस.

सोनपुर : प्रखंड की कसमर, पहलेजा व भरपुरा पंचायत के बाढ़ग्रस्त इलाके में विद्युत आपूर्ति बहाल किये जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गोविंदचक ढाला के पास सोनपुर-छपरा रेलखंड व एनएच को करीब छह घंटे तक जाम कर दिया. इससे एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. वहीं, सड़कों पर भी गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. बताया जाता है कि खरीका, कसमर व भरपुरा पंचायत में बाढ़ की वजह से बिजली सप्लाइ बंद कर दी गयी है.
इससे आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने रविवार की सुबह दस बजे सोनपुर-परमानंदपुर स्टेशन के बीच स्थित एसी गेट नंबर 4 स्पेशल गोविंदचक ढाला के पास रेल ट्रैक व सड़क को जाम कर दिया व प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान वहां पहुंची उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, काठगोदाम एक्सप्रेस तथा हावड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया. अपर मंडल रेल प्रबंधक आरपी मिश्रा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो अली अंसारी समेत रेल व स्थानीय प्रशासन के अफसरों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोग बिजली सप्लाइ बहाल किये जाने तक रेल व सड़क मार्ग को जाम करने की बात कहते रहे.
काफी समझाने के बाद शाम चार बजे जाम को हटवाया जा सका. इसके बाद रेल परिचालन बहाल हुआ. इस दौरान रेलवे कंट्रोल से मुजफ्फरपुर-सोनपुर तथा सोनपुर-छपरा के बीच एक दर्जन ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया गया. ट्रैक जाम होने से डाउन साइड की जन साधारण एक्सप्रेस, बलिया-सियालदह एक्सप्रेस, उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, छपरा-टाटा एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस तथा अप साइड की बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट, हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस, बरौनी-नई दिल्ली, वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गोंदिया एक्सप्रेस, सरयू-यमुना एक्सप्रेस, टाटा-छपरा एक्सप्रेस आदि ट्रेनें मुजफ्फरपुर-छपरा के बीच विभिन्न स्टेशनों पर घंटों खड़ी रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें