रेलवे आवास से आभूषण समेत एक लाख की संपत्ति की चोरी
छपरा (सारण) : छपरा जंकशन रेलवे कॉलोनी स्थित गार्ड एसपी रजक के आवास से नकद पांच हजार रुपये तथा आभूषण समेत एक लाख मूल्य की संपत्ति अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात चोरी कर ली. घटना उस समय हुई जब आवास में कोई नहीं था. गार्ड एसपी रजक ड्यूटी पर गये थे और उनकी पत्नी […]
छपरा (सारण) : छपरा जंकशन रेलवे कॉलोनी स्थित गार्ड एसपी रजक के आवास से नकद पांच हजार रुपये तथा आभूषण समेत एक लाख मूल्य की संपत्ति अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात चोरी कर ली. घटना उस समय हुई जब आवास में कोई नहीं था. गार्ड एसपी रजक ड्यूटी पर गये थे और उनकी पत्नी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का मेला घूमने गयी थी. मेला से पत्नी लौटी तो, आवास का ताला टूटा हुआ पाया. अंदर प्रवेश की और सामान बिखरा देख कर उसके होश उड़ गये. अलमारी तोड़ कर चोरों ने उसमें रखे नकद व आभूषण की चोरी कर लिया .
चोरी गये आभूषण में सोने का मंगल सूत्र, सोने की दो अंगूठी, सोने का दो जोड़ा बाली, सोने का एक चेन, चांदी का पायल तीन जोड़ी, चांदी के तीन सिक्का और नकद पांच हजार रुपये शामिल है. इस संबंध में गार्ड ने रेल थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और इसकी जांच की जा रही है. गार्ड एसपी रजक ने बताया कि घटना के समय वह ट्रेन लेकर बरौनी गये थे. शाम को उनकी पत्नी बच्चों को लेकर मेला घूमने गयी थी. इस दौरान चोरी की घटना हुई.