गड़खा (सारण) : भूमि विवाद को लेकर गड़खा बाजार में बुधवार को गोलीबारी और रोड़ेबाजी में एक की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गये.
Advertisement
भूमि विवाद में गोलीबारी एक की मौत, आठ घायल
गड़खा (सारण) : भूमि विवाद को लेकर गड़खा बाजार में बुधवार को गोलीबारी और रोड़ेबाजी में एक की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गये. घटना में गड़खा बाजार के मो साबिर की […]
घटना में गड़खा बाजार के मो साबिर की मौत हो गयी. वह जूता-चप्पल की दुकान चलाती थी.
वहीं गोली लगने से गड़खा बाजार के ही मो सागीर व तौसीफ राजा घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है और स्थिति नाजुक बनी हुई है. अन्य घायलों में मो रिजवान, अनसार अंसारी शामिल हैं, जबकि दूसरे पक्ष से बैजनाथ सिंह और लवलीन सिंह हैं, जिन्हें गंभीर चोटें आयी हैं. सभी गड़खा पीएचसी से बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर किया गया है. पुलिस ने
भूमि िववाद में गोलीबारी…
घटनास्थल से दो गोली व चार खोखे बरामद किये हैं. तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. वहीं, घटना से गुस्साये लोगों ने गड़खा चौक को जाम कर अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. मौके पर एसडीपीओ मनीष पहुंचे और लोगों समझाने-बुझाने का प्रयास किया. लोग अभियुक्त की गिरफ्तारी और थानाध्यक्ष के तबादले पर अड़े रहे. एसडीपीओ ने लोगों को मोबाइल से एसपी से बात करायी और अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार करने तथा थानाध्यक्ष को हटाने का भरोसा दिया, तब जाकर करीब चार घंटे के बाद जाम हटा.
हालांकि, कुछ देर बाद ही एसपी पंकज कुमार राज, गड़खा थाना पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. जाम हटवाने में एसडीओ सुनील कुमार, सीओ अश्विनी चौबे और एक दो थाने के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. मालूम हो कि पिछले रविवार को भी गड़खा बाजार में भूमि विवाद को लेकर गोलीबारी और रोड़ेबाजी हुई थी, जिसमें एक बच्चा समेत दो लोगों को गोली लगी थी.
गड़खा बाजार में हुई वारदात
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement