जेपी विवि में भी भोजपुरी को राजभवन से मान्यता नहीं
छपरा : जेपी विवि, छपरा में चल रहे भोजपुरी के पीजी कोर्स को भी अभी तक राजभवन से मान्यता नहीं मिल पायी है. हालांकि, यूनिवर्सिटी ने भोजपुरी विभाग खोलने के पूर्व इसका प्रस्ताव एकेडमिक काउंसिल, सिंडिकेट व सीनेट से पारित करा राजभवन को भेज दिया था, लेकिन अभी तक राजभवन से मान्यता नहीं मिल पायी […]
छपरा : जेपी विवि, छपरा में चल रहे भोजपुरी के पीजी कोर्स को भी अभी तक राजभवन से मान्यता नहीं मिल पायी है. हालांकि, यूनिवर्सिटी ने भोजपुरी विभाग खोलने के पूर्व इसका प्रस्ताव एकेडमिक काउंसिल, सिंडिकेट व सीनेट से पारित करा राजभवन को भेज दिया था, लेकिन अभी तक राजभवन से मान्यता नहीं मिल पायी है. विवि में वर्ष 2008 में पीजी डिपार्टमेंट शुरू हुए, लेकिन उस समय भोजपुरी विभाग सृजित नहीं हो पाया.
बाद में तत्कालीन कुलपति प्रो रामविनोद सिंह ने भोजपुरी के स्नातकोत्तर विभाग की स्थापना कर पढ़ाई शुरू करायी. भोजपुरी में शोध कार्य की भी अनुमति दी गयी और 2013 में आयोजित प्री-पीएचडी टेस्ट में भोजपुरी को शामिल किया गया. भोजपुरी के विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने बताया कि विवि ने सभी अर्हताएं पूरी कर ली हैं. राजभवन से मान्यता की प्रत्याशा में पठन-पाठन कराया जा रहा है.