profilePicture

200 बोतल शराब के साथ एक धराया

तरैया : थाना क्षेत्र के महुली गांव से तरैया थाना पुलिस लगभग 200 अंगरेजी शराब की बोतल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति महुली पूरब टोला निवासी विजय प्रकाश सिंह उर्फ विगन सिंह बताया जाता है. तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विगन सिंह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2016 6:23 AM
तरैया : थाना क्षेत्र के महुली गांव से तरैया थाना पुलिस लगभग 200 अंगरेजी शराब की बोतल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति महुली पूरब टोला निवासी विजय प्रकाश सिंह उर्फ विगन सिंह बताया जाता है. तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विगन सिंह के घर छापेमारी की गयी.
जिसमें विगन सिंह अपने दरवाजे पर शराब खुलेआम बेचता था तथा वहीं पर लोगों के साथ बैठ कर शराब पीता था. पुलिस को देखते ही वह भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर विगन सिंह को पकड़ लिया. उनके घर से अंगरेजी शराब की लगभग 200 बोतलें बरामद किया गया. बरामद अंगरेजी शराब इम्पेरियर ब्लू व आरएस की हाफ व नीप की बोतलें है. पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूरी घटना के जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version