42 हजार परिवारों को मिलेगा मुआवजा 12 पंचायतों को किया गया चिह्नित

डोरीगंज (छपरा) : सरकारी आंकड़ो के मुताबिक सदर के 12 पंचायतो के कुल 42 हजार एक सौ 50 परिवारों को बाढ़ आपदा से प्रभावित चिह्नित किया गया है. जिन्हें प्रति परिवार के हिसाब से बाढ़ आपदा के रूप में छह हजार रुपये की राशि आरटीजीएस के माध्यम से प्रभावित परिवारों के मुखिया के बैंक खातों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 3:55 AM

डोरीगंज (छपरा) : सरकारी आंकड़ो के मुताबिक सदर के 12 पंचायतो के कुल 42 हजार एक सौ 50 परिवारों को बाढ़ आपदा से प्रभावित चिह्नित किया गया है. जिन्हें प्रति परिवार के हिसाब से बाढ़ आपदा के रूप में छह हजार रुपये की राशि आरटीजीएस के माध्यम से प्रभावित परिवारों के मुखिया के बैंक खातों में भेजे जाने को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

इसकी जानकारी देते हुए सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड के कुल 21 पंचायतों में से 12 पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हुई. जिनमें तीन पंचायतें शेरपुर, विष्णुपुरा तथा खलपुरा को सर्वेक्षण में आये. रिपोर्ट के मुताबिक अंशतः तथा कोटवापट्टी रामपुर, बड़़हारा, महाजी, रायपुर बिंदगांवां, मुस्सेपुर, डुमरी, चिरांद, भैरोपुर निजामत, जलालपुर तथा महाराजगंज आदि नौ पंचायतों को पूरी तरीके से बाढ़ प्रभावित माना गया है. जिनमें कुल 42 हजार एक सौ पचास परिवार शामिल है. जिनके खातों में पंचायत प्रतिनिधियों से सूची प्राप्त होते ही राशि भेज दी जायेगी.

बिचौलिये से रहे सावधान : उन्होंने यह भी कहा कि इस राशि के वितरण को लेकर कुछ पंचायतों में बिचौलिये भी सक्रिय हो गये. जिनपर नजर रखी जा रही है. ऐसी जानकारी मिली है कि यह लाभ दिलाने के नाम पर पीड़ितों से प्रति परिवार हजार रुपये की मांग रखी जा रही है. यदि लिखित तौर पर इसकी शिकायत मिलती है तो इस बार बिचौलियों को बख्शा नहीं जायेगा. उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जायेगी.
बाढ़ से गांव की सड़कें हुई बदहाल : बाढ़ की विभीषिका ने गांव की सड़कों को बदहाल कर दिया है. लगभग गांवों की सड़क से संपर्क भंग सा हो गया है. प्रखंड के मुसेपुर पंचायत के बलुआ, कंसदियर, डुमरी पंचायत के डुमरी, टिकुलिया टोला, रसुलपुर सिंगही, भैरोपुर निजामत पंचायत के सलेमपुर, दफ्दरपुर, बाजितपुर, महदीपुर, भैरोपुर निजामत तथा जलालपुर पंचायत के कजीपुर आदि गांवो की सड़कों की दशा खस्ताहाल हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version