जंकशन पर शुरू मैकेनाइज्ड लौंड्री की सुविधा यात्रियों की शिकायत अब होगी दूर

छपरा (सारण) : छपरा जंकशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के यात्रियों को मैकेनाइज्ड लौंड्री से धुलाई व आयरन किया हुआ चादर-कंबल मिलने लगा है. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल का छपरा जंकशन दूसरा स्टेशन है जहां मैकेनाइज्ड लौंड्री ने काम करना शुरू कर दिया है. इसके पहले मडुआडीह स्टेशन पर मेकेनाइज्ड लौंड्री की सुविधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 3:45 AM

छपरा (सारण) : छपरा जंकशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के यात्रियों को मैकेनाइज्ड लौंड्री से धुलाई व आयरन किया हुआ चादर-कंबल मिलने लगा है. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल का छपरा जंकशन दूसरा स्टेशन है जहां मैकेनाइज्ड लौंड्री ने काम करना शुरू कर दिया है.

इसके पहले मडुआडीह स्टेशन पर मेकेनाइज्ड लौंड्री की सुविधा बहाल की गयी है. इस सुविधा के यहां बहाल होने से अब यात्रियों की शिकायतें दूर हो गयी है. गंदा कंबल और चादर दिये जाने की शिकायत आम थी. पहले यहां हाथ से धुला हुआ चादर कंबल यात्रियों को दिया जाता था, जिसके गंदा होने की शिकायत आम थी. यात्रियों की शिकायत को दूर करने के लिए ही मैकेनाइज्ड लौंड्री को चालू किया गया है.

आधुनिक मशीनें से हो रही है धुलाई : मैकेनाइज्ड लौंड्री में आधुनिक मशीनों से चादर, कंबल, तकिया कवर, मच्छरदानी की धुलाई की जा रही है. साथ ही धुलाई के बाद आयरन भी आधुनिक मशीनों से करने की व्यवस्था की गयी है. धुलाई तथा आयरन करने के लिए दो-दो आधुनिक मशीनों की स्थापना रेलवे ने की है. धुलाई के बाद सूखाने के लिए भी मशीन लगा है. प्रति घंटा कम से कम चार सौ बेडशीट और दो सौ कंबल, तीन सौ मच्छरदानी की धुलाई की क्षमता इस लौंड्री की है.
क्या कहते हैं अधिकारी
मैकेनाइज्ड लौंड्री चालू कर दिया गया है. यहां बेडशीट, कंबल, तकिया कवर, परदा, मच्छरदानी आदि की आधुनिक मशीनों से धुलाई की जा रही है. ट्रेनों के ऐसी कोच और यात्री विश्रामालय, अधिकारी विश्रामालय, रनिंग रूम के बेडशीट, कंबल, मच्छरदानी, तकिया कवर, परदा आदि की धुलाई की जा रही है. छपरा जंकशन से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की करीब दो दर्जन ट्रेनों के यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा.
अशोक कुमार, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी, मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे
इन ट्रेनों के यात्रियों को मिलेगा लाभ
बलिया-सियालदह एक्सप्रेस
छपरा-टाटा एक्सप्रेस
छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस
उत्सर्ग एक्सप्रेस
गंगा कावेरी सुपरफास्ट
छपरा-मथुरा एक्सप्रेस
ताप्ति गंगा एक्सप्रेस
आम्रपाली एक्सप्रेस
पवन एक्सप्रेस
स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट
छपरा-सूरत एक्सप्रेस
मौर्या एक्सप्रेस
इनको भी होगी सहूलियत
रनिंग रूम
अधिकारी विश्रामालय
यात्री विश्रामालय
डोरमेटरी
सरकारी कार्यालयों के पर्दा-टेबुल क्लोथ

Next Article

Exit mobile version