सेना के जवान का शव गांव पहुंचते ही शोक में डूबे लोग
शव के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़. छपरा (सारण) : सेना के जवान का शव रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेंगर टोला पहुंचते ही पूरे गांव में मातम छा गया और परिजनों में कोहराम मच गया. गणेश यादव के पुत्र दिनेश यादव थल सेना में कार्यरत था और असम में वह पदस्थापित था, जहां उसने खुद […]
शव के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़.
छपरा (सारण) : सेना के जवान का शव रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेंगर टोला पहुंचते ही पूरे गांव में मातम छा गया और परिजनों में कोहराम मच गया. गणेश यादव के पुत्र दिनेश यादव थल सेना में कार्यरत था और असम में वह पदस्थापित था, जहां उसने खुद को गोली मार कर आत्म हत्या कर लिया था. सोमवार की रात हुई इस घटना की जानकारी परिजनों को मंगलवार की सुबह मिली. जिसके बाद से पूरे परिवार मातम छाया हुआ था.
गुरूवार की शाम जैसे ही गांव में शव लेकर सेना के अधिकारी व जवान पहुंचे तो परिजनों में कोहराम मच गया. दिनेश की पत्नी कविता देवी और मां का रो-रो कर बुरा हाल था. उसकी पत्नी बेसूध पड़ी. छोटे बच्चे भी रो-रो कर अपने पापा को जगाने की कोशिश कर रहे थे. परिजनों का कहना है कि सेना के अधिकारियों से प्रताड़ित होने के कारण दिनेश आत्महत्या की है और मोबाइल पर उसने अपनी पत्नी से आत्महत्या के पहले प्रताड़ना की बात कहीं थी.
गुरूवार को शव पहुंचने के बाद लोगों ने सेंगर टोला के पास छपरा-मांझी एनएच 19 को जाम करने का प्रयास किया. इसकी सूचना पाकर मौके पर रिविलगंज थाना की पुलिस ने तुरंत सड़क जाम हटवाया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार, पुअनि जनार्दन भगत, नंदजी सिंह, सअनि रामजीत दास आदि के प्रयास से सड़क जाम हटाया गया.
करीब 15-20 मिनट तक यातायात बाधित रहा. सेना के जवान का अंतिम संस्कार सरयू नदी के तट पर गोरिया छपरा सेमरिया घाट पर देर रात किया गया.
थल सेना का जवान गणेश यादव असम में था पदस्थापित
मंगलवार को गोली मारकर आत्महत्या करने की मिली थी खबर