दो घंटे ठप रहा ट्रेनों का परिचालन

परेशानी. चेन पुलिंग के कारण सरयू नदी के पुल पर फंसी रही ट्रेन लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर बुधवार की रात करीब दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. इसका कारण मांझी-बकुल्हां के बीच सरयू नदी पर बने रेलवे पुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 4:12 AM

परेशानी. चेन पुलिंग के कारण सरयू नदी के पुल पर फंसी रही ट्रेन

लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर बुधवार की रात करीब दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. इसका कारण मांझी-बकुल्हां के बीच सरयू नदी पर बने रेलवे पुल पर चेन पुलिंग के कारण छपरा-मऊ पैसेंजर ट्रेन का खड़ा रहना है. छपरा से मऊ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन जैसे ही मांझी स्टेशन से खुली और रेलवे पुल में प्रवेश की, तभी शरारती तत्वों ने चेन पुलिंग कर दिया. इस वजह से ट्रेन चेन पुलिंग के कारण पुल के बीचों-बीच खड़ी हो गयी. पुल के बीच में ट्रेन खड़ी होने और वैक्यूम खुला रहने के कारण प्रेशर डाउन हो गया.
इस वजह से ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकी. ट्रेन के बीच के कोच में वैक्यूम खुला था, जिसे बंद करने जाने का रास्ता भी नहीं था. करीब एक घंटे तक ट्रेन खड़ी रहने के बाद चालक तथा गार्ड जान-जोखिम में डालकर पुल का गर्टर पकड़ कर वहां पहुंचे और खुले वैक्यूम को बंद किया. इसके बाद ट्रेन का परिचालन बहाल करने में दो घंटे का समय लग गया.
इन ट्रेनों का बाधित रहा परिचालन : मांझी रेल पुल पर चेन पुलिंग में ट्रेन के रुके रहने से लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन दो घंटे तक बाधित रहा. छपरा-चेन्नई, गंगा कावेरी सुपरफास्ट, स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट, डाउन हरिहर एक्सप्रेस, डाउन सारनाथ एक्सप्रेस, डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस, डाउन वाराणसी-छपरा पैसेंजर ट्रेनों को घंटों विभिन्न स्टेशनों पर रोक कर रखा गया. गंगा-कावेरी सुपरफास्ट छपरा जंकशन, स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट, गौतम स्थान एवं हरिहर एक्सप्रेस बकुल्हां, सारनाथ एक्सप्रेस सुरेमनपुर स्टेशनों पर रुकी रही. इसका असर इस रेलखंड से होकर गुजरने वाली अन्य ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा.

Next Article

Exit mobile version