खंडहर में तब्दील हो रहा दरिहारा पंचायत भवन

दरियापुर : प्रखंड क्षेत्र के दरिहारा पंचायत भवन की जर्जर स्थिति किसी पुराने खंडहर के समान हो गयी है. पंचायत भवन की वर्तमान स्थिति को देख कर ग्रामीणों में काफी मायूसी हैं. भवन के चारों तरफ बड़े-बड़े खर पतवार तथा वृक्ष उग गये है जिससे पंचायत भवन की जर्जर सूरत कम तथा घने जंगल अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2016 7:31 AM
दरियापुर : प्रखंड क्षेत्र के दरिहारा पंचायत भवन की जर्जर स्थिति किसी पुराने खंडहर के समान हो गयी है. पंचायत भवन की वर्तमान स्थिति को देख कर ग्रामीणों में काफी मायूसी हैं. भवन के चारों तरफ बड़े-बड़े खर पतवार तथा वृक्ष उग गये है जिससे पंचायत भवन की जर्जर सूरत कम तथा घने जंगल अधिक दिख रही हैं.
पंचायत भवन के अंदर बाहर के दीवार, छत तथा लोहे का दरवाजा पुरी तरह से जर्जर होकर जगह-जगह से टूट कर गिर रही हैं. इस पंचायत की बात करे तो हर बार जनता एक नये पंचायत प्रतिनिधि को चुनौती है. इस उम्मीद से ताकि पंचायत का विकास हो तथा पंचायत भवन की गरिमा बरकरार रहे पर आज तक इस पंचायत भवन की गरिमा को जीवंत रखने के लिए किसी भी पंचायत प्रतिनिधि का सक्रिय कदम नहीं उठाया है.
नहीं होता है ग्राम सभा : पंचायत भवन पंचायत के विकास के सभी कार्यों का नींव रखने का स्थान होता है. जो पंचायत की जनता के समक्ष पंचायत प्रतिनिधि विकास संबंधित सभी निर्णय लेते हैं, लेकिन इस पंचायत भवन ग्राम सभा का आयोजन नहीं होने से आम जनता को पंचायत के विकास संबंधित सभी जानकारियों से वंचित रहना पड़ता है.
पंचायत प्रतिनिधि का यu है कहना
मैं पंचायत भवन की दुर्दशा को नजदीक से देखी हूं तथा जल्द ही इस विन्दु पर ठोस कदम उठाकर पंचायत की गरिमा को जीवंत रखने का हर संभव प्रयास करूंगी.
सुनीता देवी, मुखिया,पंचायत राज दरिहारा

Next Article

Exit mobile version