प्रमंडल कार्यालयों में पदाधिकारियों की भारी कमी
आरटीए के सचिव के स्थानांतरण के बाद बासा के सभी छह पदाधिकारियों के पद रिक्त छपरा (सदर) : सारण प्रमंडलीय आयुक्त के अधीन आयुक्त के सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव तथा उपनिदेशक स्तर के छह पदाधिकारियों का पद रिक्त हो गया है. ऐसी स्थिति में विभिन्न विभागों के कार्यों को प्रभार के द्वारा चलाया […]
आरटीए के सचिव के स्थानांतरण के बाद बासा के सभी छह पदाधिकारियों के पद रिक्त
छपरा (सदर) : सारण प्रमंडलीय आयुक्त के अधीन आयुक्त के सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव तथा उपनिदेशक स्तर के छह पदाधिकारियों का पद रिक्त हो गया है. ऐसी स्थिति में विभिन्न विभागों के कार्यों को प्रभार के द्वारा चलाया जा रहा था. एक-एक पदाधिकारी को दो से तीन विभागों का प्रभार दिया गया था.
लेकिन, बुधवार को सरकार ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव सह प्रमंडलीय आयुक्त के प्रभारी सचिव की जिम्मेवारी निभा रहे सच्चिदानंद चौधरी का तबादला भी सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा प्रोन्नति देते हुए स्वास्थ्य विभाग में अपर सचिव के पद पर कर दिया गया. वहीं उनके स्थान पर या पूर्व से रिक्त पड़े पदों पर किसी भी पदाधिकारी की पदस्थापना नहीं हुई.
ऐसी स्थिति में महज दो पदाधिकारी के जिम्में ही कम से 8 विभागों का दायित्व होगा. कार्यों की अधिकता तथा पदाधिकारियों की कमी को देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त भी सरकार को इस संबंध में पत्राचार करने की बात कहते है. प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल बताते है कि स्थानांतरण-पदस्थापना तो सरकारी प्रक्रिया है. लेकिन, निश्चित तौर पर कम से कम 8 पदों की जिम्मेवारी दो पदाधिकारियों के द्वारा निर्वहन करना या अन्य कार्यों को संपन्न कराना मुश्किल होगा. इस संबंध में वे सरकार से पत्राचार करेंगे.
आयुक्त के सचिव समेत छह पदाधिकारियों के पद रिक्त : प्रमंडलीय आयुक्त के अधीन कार्य करने वाले पदाधिकारियों में आयुक्त के सचिव, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी, उप निदेशक पंचायत, सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार का पद रिक्त है. ये सभी पद बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों के लिए है.
लेकिन सच्चिदानंद चौधरी के स्थानांतरण के बाद अब निश्चित तौर पर उपनिदेशक कल्याण, उपनिदेशक सांख्यिकी तथा क्षेत्रीय जांच पदाधिकारी के जिम्में दिया जायेगा. इनमें पहले से ही इन पदाधिकारियों के पास दो से तीन पदों का दायित्व दिया गया है. वहीं उप जनसंपर्क निदेशक का दायित्व सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सारण को प्रभार में दिया गया है. ऐसी स्थिति में विभिन्न सहकारी दायित्वों के निर्वहन एवं अधीनस्थ कार्यालयों की स्थिति का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. आखिर पदाधिकारी तीन से चार विभागों का दायित्व बेहतर ढंग से किन परिस्थितियों में निभा पायेंगे.
आयुक्त कार्यालय के अधीन आधा दर्जन बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी का पद सृजित है
लेकिन, आरटीए के सचिव सह प्रभारी आयुक्त के सचिव के स्थानांतरण के बाद एक भी बासा के पदाधिकारी आयुक्त कार्यालय के अधीन नहीं रह गये है. स्थानांतरण एवं पदस्थापना स्वाभाविक प्रक्रिया है. परंतु, पदाधिकारियों की भारी कमी के कारण निश्चित तौर पर कार्यों के निष्पादन में परेशानी होगी. इस संबंध में वे सरकार को अवगत कराते हुए पदाधिकारियों की पदस्थापना का आग्रह करेंगे.
नर्मदेश्वर लाल, प्रमंडलीय आयुक्त, सारण