दो स्कूलों के एमडीएम में मिली अनियमितता

छपरा (सदर) : जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रकिशोर प्रसाद यादव के औचक निरीक्षण में अमनौर प्रखंड के मध्य विद्यालय रायपुरा तथा मढ़ौरा प्रखंड के मध्य विद्यालय पोझी बुजूर्ग में एमडीएम के संचालन में भारी अनियमितता उजागर हुई है. डीइओ श्री यादव के अनुसार रायपुरा मध्य विद्यालय में एमडीएम का रखरखाव एवं रजिस्टर मेंटेन करने में घोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2016 8:47 AM
छपरा (सदर) : जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रकिशोर प्रसाद यादव के औचक निरीक्षण में अमनौर प्रखंड के मध्य विद्यालय रायपुरा तथा मढ़ौरा प्रखंड के मध्य विद्यालय पोझी बुजूर्ग में एमडीएम के संचालन में भारी अनियमितता उजागर हुई है.
डीइओ श्री यादव के अनुसार रायपुरा मध्य विद्यालय में एमडीएम का रखरखाव एवं रजिस्टर मेंटेन करने में घोर लापरवाही तो मध्य विद्यालय पोझी बुजुर्ग में विगत 15 दिनों से एमडीएम का वितरण बच्चों में नहीं होने की बात सामने आयी. डीइओ ने कहा कि इन दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से जवाब तलब कर नियमानुसार जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जायेगी. उधर विभिन्न विद्यालयों में एमडीएम संचालन में अनियमितता को लेकर शिक्षक संघ के विभिन्न गुटों द्वारा किये जाने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर भी शिक्षकों में चर्चाएं है.
डीइओ ने इस दौरान सीताराम प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय पोझी के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कुछ लोगों द्वारा अवैध वसूली करने के मामले की जांच की. जांच के दौरान छात्राओं एवं शिक्षकों से पूछताछ की गयी. डीइओ ने बताया कि प्रधानाध्यापक के विरुद्ध लगाये गये आरोप पूरी तरह पूर्वाग्रह से ग्रसित है. अनावश्यक आरोप लगाने वालों के विरुद्ध मुकदमा भी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version