कुपोषण कम करने में मोबाइल कुंजी कारगर

छपरा (सदर) : मातृत्व, शिशु-मृत्यु दर तथा कुपोषण में कमी लाने में आइपीसी मोबाइल कुंजी काफी कारगर होगी. ये बातें डीडीसी सुनील कुमार ने सारण तथा भोजपुर जिले के सभी 35 सीडीपीओ की संयुक्त रूप से ‘आइपीसी मोबाइल कुंजी’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कही. इस अवसर पर सारण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2016 4:25 AM

छपरा (सदर) : मातृत्व, शिशु-मृत्यु दर तथा कुपोषण में कमी लाने में आइपीसी मोबाइल कुंजी काफी कारगर होगी. ये बातें डीडीसी सुनील कुमार ने सारण तथा भोजपुर जिले के सभी 35 सीडीपीओ की संयुक्त रूप से ‘आइपीसी मोबाइल कुंजी’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कही. इस अवसर पर सारण के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल कुंजी एवं मोबाइल एकेडमी आंगनबाड़ी सेविकाओं को गर्भवती महिला एवं दो वर्ष तक की शिशुवती माताओं को गुणवत्तापूर्ण जानकारी मुहैया कराने में पूर्ण सहयोग करेगा.

भोजपुर के डीपीओ राहुल कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद सभी परियोजनाओं से चयनित दो-दो महिला पर्यवेक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा.महिला पर्यवेक्षिकाएं क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविकाओं को आइपीसी मोबाइल पूंजी का प्रशिक्षण देंगी.

जिससे समाज कल्याण विभाग की इस योजना का पूरा लाभ मिल सके. डीआरडीए के सभागार में पटना से आये प्रशिक्षकों इंद्रनील चक्रवर्ती, गौरव घोष, सुशील कुमार, संतोष कुमार, प्रदीप कुमार सिंह के अलावा बीबीसी मीडिया एक्शन के सदस्यों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से 35 सीडीपीओ को प्रशिक्षित किया.

Next Article

Exit mobile version