समाहरणालय कर्मी को नेशनल पावर लिफ्टिंग में दूसरा स्थान
चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विकास को डीएम ने दी बधाई... छपरा (सदर) : सारण समाहरणालय में कार्यरत लिपिक विकास कुमार ने सीनियर पावर लिफ्टिंग नेशनल चैंपियनशिप में पूरे भारत में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के 7 सौ खिलाड़ियों ने झारखंड के जमशेदपुर में 7 से 11 सितंबर […]
चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विकास को डीएम ने दी बधाई
छपरा (सदर) : सारण समाहरणालय में कार्यरत लिपिक विकास कुमार ने सीनियर पावर लिफ्टिंग नेशनल चैंपियनशिप में पूरे भारत में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के 7 सौ खिलाड़ियों ने झारखंड के जमशेदपुर में 7 से 11 सितंबर तक भाग लिया था. विकास कुमार ने 105 किलोग्राम वर्ग में 205 किलोग्राम बैंच प्रेस वजन उठाकर यह उपलब्धि हासिल की.
सामान्य शाखा में कार्यरत अपने कर्मी के राष्ट्रीय स्तर पर सारण का नाम रोशन किये जाने को लेकर डीएम दीपक आनंद ने उन्हें बधाई दी तथा आने वाले से सर्वोत्तम करने का आर्शिवाद भी दिया. डीएम ने कहा कि विकास सारण के साथ-साथ पूरे बिहार का नाम रोशन किया है. इस दौरान इस दौरान विकास ने बताया कि आगामी दिसंबर में होने वाले सुब्रतों दत्ता इंटरनेशनल क्लासिक पावर लिफ्टिंग तथा 2017 में होने वाले एसिया चैंपियन शिप के लिए भी उन्होंने क्वालिफाइ किया है. उन्होंने कहा कि इन दोनों प्रतियोगिताओं में हर हाल में सर्वोत्तम करने की तमन्ना है. पूर्व में भी उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताएं जीती है.
