नवपदस्थापित चिकित्सा कर्मियों की विभागों में हुई प्रतिनियुक्ति

छपरा (सारण) : सदर अस्पताल में नवपदस्थापित दो दर्जन चिकित्सा कर्मियों को उपाधीक्षक डॉ शंभूनाथ सिंह ने गुरुवार को विभिन्न विभागों में प्रतिनियुक्त कर दिया. उपाधीक्षक ने नव पदस्थापित कर्मियों को योगदान करते समय कर्तव्य का पाठ पढ़ाया . उपाधीक्षक ने कहा कि जेनरल नर्सिंग मिडवाइफरी (जीएनएम) का चिकित्सा सेवा में अहम भूमिका है. जीएनएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2016 1:41 AM

छपरा (सारण) : सदर अस्पताल में नवपदस्थापित दो दर्जन चिकित्सा कर्मियों को उपाधीक्षक डॉ शंभूनाथ सिंह ने गुरुवार को विभिन्न विभागों में प्रतिनियुक्त कर दिया. उपाधीक्षक ने नव पदस्थापित कर्मियों को योगदान करते समय कर्तव्य का पाठ पढ़ाया . उपाधीक्षक ने कहा कि जेनरल नर्सिंग मिडवाइफरी (जीएनएम) का चिकित्सा सेवा में अहम भूमिका है. जीएनएम को हमेशा चिकित्सकों के निर्देशों का अक्षरश: पालन करना और मरीजों को चिकित्सकों की सलाह से अवगत कराना उपचार का महत्वपूर्ण हिस्सा है. उन्होंने कहा कि चिकित्सा कर्मियों के लिए मरीज ईश्वर और अतिथि के समान है.

उन्होंने कहा कि सेवा के बदले मरीजों से किसी भी प्रकार कुछ भी लेना सेवा आचार संहिता के खिलाफ है. उपाधीक्षक ने कहा कि ने चिकित्सा कर्मियों की पदस्थापना से रिक्त पदों की संख्या कम हुई है और मानव बल की संख्या में वृद्धि हुई है. इससे कार्य में सुधार होगा और मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सकेगा. इस मौके पर अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद मौजूद थे.

उपाधीक्षक ने पढ़ाया कर्तव्य व दायित्व का पाठ
इनकी हुई प्रतिनियुक्ति
मिथिलेश कुमार श्रीवास्तवशल्य कक्ष
संदीप कुमारशल्य कक्ष
शाहिद कुमारशल्य कक्ष
विष्णु चौधरीपैथोलॉजी
स्मिता कुमारीपैथोलॉजी
पप्पी कुमारी पैथोलॉजी
सुनील कुमार गुप्तापैथोलॉजी
सुनील कुमार रंजनपैथोलॉजी
सारिका कुमारीकालाजार विभाग
रीता कुमारी कालाजार विभाग
सीमा कुमारीकालाजार विभाग
सुमन पालआइसीयू
वीणा मिश्राआइसीयू
सुनील कुमारीआइसीयू
उषा कुमारीआइसीयू
मनिता कुमारी प्रसव कक्ष
बसंती कुमारी प्रसव कक्ष
अंजू कुमारीप्रसव कक्ष
शंकरी दासप्रसव कक्ष
ममता रानीप्रसव कक्ष
अर्चना प्रसव कक्ष
राज कन्या प्रसव कक्ष
काजल कुमारी प्रसव कक्ष
अंजू कुमारी प्रसव कक्ष
प्रीति कुमारीप्रसव कक्ष

Next Article

Exit mobile version