सरयू नदी में डूबने से छात्र की गयी जान
मांझी : आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय के सातवीं कक्षा के छात्र की मौत सरयू नदी मे डूबने से हो गयी. छात्र थाना क्षेत्र के सुघर छपरा गांव निवासी संजय साह का पुत्र विकास कुमार बताया जाता है. घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार छात्र घर से स्कूल जाने के निकाला. लेकिन स्कूल न […]
मांझी : आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय के सातवीं कक्षा के छात्र की मौत सरयू नदी मे डूबने से हो गयी. छात्र थाना क्षेत्र के सुघर छपरा गांव निवासी संजय साह का पुत्र विकास कुमार बताया जाता है.
घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार छात्र घर से स्कूल जाने के निकाला. लेकिन स्कूल न जाकर सरयू नदी मे नहाने चला गया. नहाने के क्रम मे डूबने से उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना परिजनों को देर शाम को मिली. जब वह स्कूल से घर नहीं लौटा तो परिजन उसे खोजने लगे. नदी किनारे उसका कपड़ा व चपल मिला. तब परिजनों को घटना की जानकारी हुई. घटना से पूरे परिवार मे कोहराम मच गया.