बारिश से गिरा पेड़, ठप रहा यातायात

छपरा (सारण) : शहर के श्रीनंदन पथ पर बी सेमिनरी स्कूल के पास तेज बारिश के कारण अशोक का विशाल पेड़ शुक्रवार को धराशायी हो गया. इस घटना में करीब 8-10 लोगों को चोटें आयी हैं. पेड़ गिरने से विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया. सड़क पर खड़ी एक कार और कई बाइक भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2016 8:09 AM
छपरा (सारण) : शहर के श्रीनंदन पथ पर बी सेमिनरी स्कूल के पास तेज बारिश के कारण अशोक का विशाल पेड़ शुक्रवार को धराशायी हो गया. इस घटना में करीब 8-10 लोगों को चोटें आयी हैं. पेड़ गिरने से विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया. सड़क पर खड़ी एक कार और कई बाइक भी उसके चपेट में आ गये.
मुख्य सड़क पर पेड़ गिरने से करीब तीन घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा. विद्युत ट्रांसफार्मर, पोल व तार क्षतिग्रस्त हो जाने से साधनापुरी मुहल्ले और श्रीनंदन पथ पर विद्युत आपूर्ति ठप हो गया है. बारिश थमने के बाद विद्युत कर्मी टूटे हुए पोल, तार व ट्रांसफार्मर की मरम्मत करने में जुट गये है. खबर लिखे जाने तक सड़क पर गिरे पेड़ को हटाने का कार्य चल रहा है. इस घटना में एक कार को काफी क्षति पहुंची है. बारिश के कारण उसमें पांच लोग बैठे थे. उसमें बैठे सभी लोगों को चोटें आयी है.
यह महज संयोग है कि बारिश के कारण आवागमन कम था और विद्यालय के छात्रों की छुट्टी नहीं हुई थी. पेड़ गिरते ही स्थानीय लोगों ने विद्युत अधिकारियों को सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बंद कराया. तत्काल विद्युत आपूर्ति बंद होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. इस संबंध में नगर थाने में एक मामला दर्ज कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version