जिला स्तरीय विकास व अनुश्रवण समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की

छपरा (सदर) : जिला स्तरीय विकास एवं अनुश्रवण समिति की बैठक केंद्रीय कौशल विकास मंत्री सह अध्यक्ष राजीव प्रताप रूडी कीअध्यक्षता में हुई. बैठक में मंत्री रूडी ने कहा कि हर तीन माह पर बैठक होगी. बहुत की कम समय में जिला प्रशासन की ओर से बैठक की बेहतर व्यवस्था पर संतोष जताते हुए मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 4:38 AM

छपरा (सदर) : जिला स्तरीय विकास एवं अनुश्रवण समिति की बैठक केंद्रीय कौशल विकास मंत्री सह अध्यक्ष राजीव प्रताप रूडी कीअध्यक्षता में हुई. बैठक में मंत्री रूडी ने कहा कि हर तीन माह पर बैठक होगी. बहुत की कम समय में जिला प्रशासन की ओर से बैठक की बेहतर व्यवस्था पर संतोष जताते हुए मंत्री ने विभिन्न 29 योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि मनरेगा, दिन दयाल अंत्योदय योजना, पीएमजीएस, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, दिनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, स्वच्छ भारत मीशन, प्रधान मंत्री आवास योजना, कृषि सिचाई योजना, उज्ज्वला योजना, फसल बीमा योजना, जलमार्ग विकास प्रोजेक्ट, डीजिटल इंडिया आदि की प्रगति समीक्षा के दौरान संतोषजनक पायी गयी. मंत्री रूडी ने कहा कि बैठक काफी शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई.

इस अवसर पर समिति के जिला सचिव सह डीएम दीपक आनंद ने मनरेगा में पूरे राज्य में सारण के छठे स्थान तो आधार सिडिंग में पांचवे स्थान पर होने की जानकारी दी. मंत्री ने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अगली बैठक वे इसी वर्ष में करेंगे. ऐसी स्थिति में जिला कृषि पदाधिकारी सामाजिक सुरक्षा कोषांग के पदाधिकारियों को प्रखंड वार पेंशनधारियों को डीजल सब्सिडी तथा मिट्टी स्वास्थ्य का आंकड़ा देने का निर्देश दिया. पीएमजीएस के समीक्षा के दौरान विधायक विजय शंकर दूबे, डॉ रामानुज प्रसाद के सवाल के जवाब में मंत्री ने संवेदकों के गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण कार्य नहीं करने पर कार्यपालक अभियंता को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. साथ ही पांच साल पुराने खराब सड़कों की सूची अगली बैठक में प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया.

बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत को मंत्री ने निर्देश दिया कि कार्यपालक पूर्वी तथा पश्चिमी आपसी सामंजस्य से समस्याओं का निदान करें. बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत 21 में से 17 जल मीनारों के निर्माण का कार्य पूरा होने की जानकारी कार्यपालक अभियंता पीएचइडी ने दी. बैठक में मांझी विधायक विजयशंकर दूबे, सोनपुर विधायक रामानुज प्रसाद, छपरा विधायक सीएन गुप्ता, केंद्रीय मंत्री रूडी के विशेष कार्य पदाधिकारी कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज, डीडीसी सुनील कुमार के अलावा विभिन्न प्रखंडों के प्रमुख, जिला स्तर के पदाधिकारी व मुखिया आदि उपस्थित थे.

बैठक में नहीं पहुंचे जिला कमेटी के उपाध्यक्ष
जिला स्तर की सबसे महत्वपूर्ण मानी जाने वाली जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में दर्जनभर माननीय नहीं पहुंच सके. हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा सभी माननीयों को विधिवत आमंत्रित किये जाने की बात बतायी जा रही है. जो माननीय इस बैठक में शामिल नहीं हो सके उनमें जिला स्तरीय इस कमेटी के उपाध्यक्ष सह महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, जिला परिषद अध्यक्षा मीनाअरूण, एकमा विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धुमल सिंह, बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह, परसा विधायक सह मंत्री चंद्रिका राय, गड़खा विधायक सह मंत्री मुनेश्वर चौधरी, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version