जदयू के जिलाध्यक्ष चुनाव में हंगामा

विवाद. निर्वाची पदाधिकारी का कपड़ा फाड़ा, जबरन अध्यक्ष का प्रमाण पत्र लेने का लगाया आरोप मतदाता सूची व मत पत्र फाड़े छपरा (सदर) : शहर के चंद्रावती ऑडोटोरियम में सोमवार को जिला जदयू अध्यक्ष का चुनाव हंगामे की भेट चढ़ गया. दो गुटों में बटे जदयू के कार्यकर्ताओं में वर्तमान जिलाध्यक्ष तपेश्वर गुट के समर्थकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 4:38 AM

विवाद. निर्वाची पदाधिकारी का कपड़ा फाड़ा, जबरन अध्यक्ष का प्रमाण पत्र लेने का लगाया आरोप

मतदाता सूची व मत पत्र फाड़े
छपरा (सदर) : शहर के चंद्रावती ऑडोटोरियम में सोमवार को जिला जदयू अध्यक्ष का चुनाव हंगामे की भेट चढ़ गया. दो गुटों में बटे जदयू के कार्यकर्ताओं में वर्तमान जिलाध्यक्ष तपेश्वर गुट के समर्थकों ने पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष भी रहे कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह ने मनमाने ढंग से चुनाव कक्ष में घुसकर हंगामा करने व निर्वाची पदाधिकारी का कपड़ा फाड़ने तथा मतदाता सूची को फाड़ने का आरोप लगाया. हालांकि मंटू गूट के समर्थकों ने कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह के जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने का दावा किया. परंतु निर्वाची पदाधिकारी आनंद किशोर ने कहा कि अभी वे कुछ नहीं बोलेंगे. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों की मनमानी के कारण मतदान नहीं हो पाया.
हालांकि असामाजिक तत्वों ने उनके कपड़े भी फाड़ दिये. उधर प्रेक्षक के रूप में पहुंचे देवकुमार चौरसिया ने कहा कि निर्वाचन कक्ष में 180 डेलीगेट के बदले 350 व्यक्ति मनमाने ढंग से निर्वाचन कक्ष में पहुंच गये वहीं हो हंगामा कर दिया. जिससे मतदान की प्रक्रिया पूरी तरह प्रभावित हुई. चौरसिया ने कहा कि इस पूरे मामले में राज्य निर्वाचन पदाधिकारी से बातचीत करने के बाद ही कुछ भी बता सकते है. पूरी घटना के बाद निर्वाची पदाधिकारी आनंद किशोर तथा देवकुमार चौरसिया ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर छपरा में उन्हें नया एहसास हुआ. वहीं दूसरी तरफ जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे विलंब से बैठक में पहुंचे तबतक बैठक समाप्त हो चुकी थी. उन्हें सुनने में आया कि मंटू सिंह अध्यक्ष चुने गये है.
निवर्तमान अध्यक्ष ने लगाया धांधली का आरोप : प्रदेश के महासचिव सह संगठन मंत्री मंजीत कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया असामाजिक तत्वों के हंगामा के कारण नहीं हो पायी. इसकी शिकायत वे केंद्रीय कमेटी व प्रदेश अध्यक्ष को करेंगे. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों ने निर्वाची पदाधिकारी के साथ दुव्यर्वहार करते हुए कपड़े फाड़ दिये व जबरन अध्यक्ष पद के लिए हस्ताक्षर करा लिया. उधर जदयू के निवर्तमान जिलाध्यक्ष तपेश्वर सिंह ने मतदान की प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व ही पूर्व विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू के समर्थकों द्वारा मतदान कक्ष में घुसकर हंगामा करने, महिला व पुरूष डेलीगेट को कक्ष से भगाने का काम किया.
साथ ही मतपत्र, मतदाता सूची आदि को फाड़ दिया. यहीं नहीं असामाजिक तत्वों के सहयोग से निर्वाची पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उनके कपड़े भी फाड़ दिये. इस अवसर पर श्री सिंह के साथ विभिन्न 12 प्रखंडों के जदयू अध्यक्षों यथा परसा के जितेंद्र कुमार सिंह, गड़खा के अजय सिंह, लहलादपुर के डॉ दिनेश कुमार, रिविलगंज के पवन सिंह, बनियापुर के तेजनारायण पटेल, जलालपुर के राजेंद्र वर्मा, छपरा सदर के सत्यनारायण, तरैया के जदयू अध्यक्ष आदि ने कहा कि मतदान प्रक्रिया बिना कराये ही कृष्ण कुमार उर्फ मंटू के समर्थकों की ओर से मनमाने ढंग से अपने को जदयू अध्यक्ष घोषित करने का कार्य करते हुए चुनाव प्रक्रिया को ठेंगा दिखाया गया.
तपेश्वर समर्थक सभी 12 प्रखंडों के जदयू अध्यक्ष एवं अन्य समर्थकों ने कहा कि यदि राज्य स्तर पर मंटू सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी तथा विधिवत नयी तिथि तय कर निर्वाचन का कार्य नहीं कराया गया तो वे सभी इस्तीफा देने को बाध्य होंगे. इस बीच जिला जदयू के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सत्यप्रकाश यादव ने जारी विज्ञप्ति में कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह को जिला जदयू अध्यक्ष सर्व सम्मति से चुने जाने की जानकारी देते हुए बधाई दी है.
यादव के अलावा बधाई देने वालों में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संतोष महतो, युवा जदयू अध्यक्ष गुड्डू सिंह पटेल, चंद्रभुषण पंडित, संतोष पटेल, आनंद कुमार, अशोक सिंह, सोहन कुमार सिंह, डॉ बब्लू शर्मा, दिनेश चंद्र, सुभाष सिंह, ईश्वर राय, अख्तर अली, भरत चौधरी, मैनेजर सिंह, गामा सिंह आदि शामिल है.
जिलाध्यक्ष बनने पर हर्ष जताते मंटू के साथ उनके समर्थक.
शांतिपूर्ण वातावरण में हुई केंद्र प्रायोजित 29 योजनाओं की समीक्षा

Next Article

Exit mobile version