profilePicture

हादसों से सबक नहीं ले रहा है प्रशासन

बसों पर क्षमता से अधिक यात्री कर रहे हैं सवारी मालवाहक गाड़ियों पर भी नहीं रुक रही है ओवर लोडिंग छपरा (सारण) : हादसों से प्रशासन सबक नहीं ले रहा है. डीएम के निर्देश के बावजूद खटारा यात्री बसों पर क्षमता से अधिक यात्रियों की ढुलाई हो रही है. मोटरयान अधिनियम का घोर उल्लंघन वाहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 3:06 AM

बसों पर क्षमता से अधिक यात्री कर रहे हैं सवारी

मालवाहक गाड़ियों पर भी नहीं रुक रही है ओवर लोडिंग
छपरा (सारण) : हादसों से प्रशासन सबक नहीं ले रहा है. डीएम के निर्देश के बावजूद खटारा यात्री बसों पर क्षमता से अधिक यात्रियों की ढुलाई हो रही है. मोटरयान अधिनियम का घोर उल्लंघन वाहन परिचालक कर रहे हैं. बसों का परिचालन निर्धारित मार्गों पर भी नहीं हो रहा है. जिले में एक माह के अंदर एक दर्जन से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है. बावजूद इसके बसों के छतों पर यात्रियों को बैठा कर ढुलाई की जा रही है. इस वजह से यहां भी मधुबनी जैसी हादसा होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.
इन मार्गों पर हो रहा है उल्लंघन : जिले के छपरा-मकेर, छपरा-मढ़ौरा, छपरा-तरैया, तरैया-अमनौर, मकेर-परसा-शीतलपुर, मढ़ौरा-अमनौर, एकमा-जनता बाजार, एकमा-चैनपुर, ताजपुर-मांझी, एकमा-ताजपुर, मांझी-एकमा पथों पर चलने वाले वाहनों में क्षमता से अधिक यात्रियों का लदान हो रहा है. क्षमता से अधिक लदान के कारण इस माह में गड़खा, भेल्दी, अमनौर, डेरनी, परसा, तरैया, इसुआपुर, जनता बाजार, ताजपुर के पास सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है. गड़खा में स्कूली बच्चों से भरा बस पटल गया. अन्य स्थानों पर भी टेंपो तथा यात्री वाहन पलटने की घटनाएं हो चुकी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
यात्री वाहनों पर क्षमता से अधिक लदान करने वालों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पकड़े जाने पर कार्रवाई की जा रही है. ओवर लोडेड माल वाहक वाहनों पर भी जुर्माना किया जा रहा है.
श्याम किशोर, जिला परिवहन पदाधिकारी, सारण

Next Article

Exit mobile version