एकमा बाजार नगर पंचायत के लिए 20 नामांकन पत्र दाखिल
छपरा (सदर) : एकमा बाजार नगर पंचायत के लिए चुनाव हेतु नामांकन के चौथे दिन निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ सुनील कुमार के कार्यालय कक्ष में नामांकन करने वालों की आवाजाही पूरी अवधि में लगी रही. मंगलवार को कुल 20 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. सहायक निर्वाची पदाधिकारी रमेश कमल रत्नम के अनुसार एकमा […]
छपरा (सदर) : एकमा बाजार नगर पंचायत के लिए चुनाव हेतु नामांकन के चौथे दिन निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ सुनील कुमार के कार्यालय कक्ष में नामांकन करने वालों की आवाजाही पूरी अवधि में लगी रही. मंगलवार को कुल 20 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
सहायक निर्वाची पदाधिकारी रमेश कमल रत्नम के अनुसार एकमा बाजार नगर पंचायत वार्ड नंबर 4 से सुशीला देवी, वार्ड नंबर 14 से निर्मला देवी, संजय पांडेय, दीनदयाल, अनवर अंसारी अहमद, पुरूषोत्तम पांडेय, वार्ड नंबर 15 से पार्वती देवी, आशा देवी, वीणा कुमारी, चंपा देवी, मोतीझरी देवी, वार्ड नंबर 16 से भाग्यवती देवी, उषा देवी, चिंता देवी, जिन्नत परवीन, विद्यावती देवी, वार्ड नंबर 17 से शंकर साह गोड़, अखिलेश्वर सिंह तथा वार्ड नंबर 19 से सुनरदेव राय, सुनील कुमार सिंह शामिल है. नामांकन को लेकर सदर एसडीओ कार्यालय परिसर के आसपास पूरे दिन उम्मीदवारों व उनके समर्थकों की भीड़ देखी गयी.
निर्वाचन को ले सदर एसडीओ के द्वारा अपने कार्यालय परिसर के बाहर के आस-पास धारा 144 लागू की गयी है. निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार अबतक एकमा बाजार नगर पंचायत के 19 वार्डों के लिए 35 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके है. अभी नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए तीन दिन समय बचा है. उधर नामांकन के बाद एकमा नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन रात मतदाताओं से संपर्क साध रहे हैं.