अतिक्रमण के खिलाफ शहर में चला अभियान
कार्रवाई. शुरुआत गांधी चौक से हुई, इसके बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमण हटवाया गया डीएम के निर्देश पर सदर अंचल पदाधिकारी ने अतिक्रमण हटवाया चौराहे पर पुलिस पहुंचते ही अतिक्रमणकारियों में मची अफरातफरी छपरा ( सारण ) : शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन की ओर से मंगलवार को अभियान चलाया गया. डीएम […]
कार्रवाई. शुरुआत गांधी चौक से हुई, इसके बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमण हटवाया गया
डीएम के निर्देश पर सदर अंचल पदाधिकारी ने अतिक्रमण हटवाया
चौराहे पर पुलिस पहुंचते ही अतिक्रमणकारियों में मची अफरातफरी
छपरा ( सारण ) : शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन की ओर से मंगलवार को अभियान चलाया गया. डीएम के निर्देश पर सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत गांधी चौक से किया गया. चौक-चौराहों पर अवैध ढंग से लगाये गये ठेला-खोमचा, दुकान, वाहनों को हटवाया गया. सड़क पर अवैध ढंग से खड़ा किये गये वाहनों के पहिया का हवा खोला गया. अभियान शुरू होते ही अतिक्रमणकारियों में अफरातफरी मच गयी. पुलिस प्रशासन के पहुंचते ही अतिक्रमणकारी ठेला खोमचा लेकर भागने लगे. वाहनों के पहिया का हवा खोले जाने पर ट्रैक्टर चालक अपना-अपना ट्रैक्टर लेकर भाग खड़े हुए. स्थायी रूप से अतिक्रमण करने वालों को शीघ्र सरकारी भूमि खाली करने को कहा गया और अतिक्रमण नहीं हटाने पर उनके खिलाफ गंभीर दंडात्मक कार्रवाई की गयी.
यहां चला अभियान
शहर के गांधी चौक से अभियान शुरू हुआ. सुबह करीब साढ़े आठ बजे से लेकर दोपहर तक अभियान चला. मौना चौक, नगर पालिका चौक, थाना चौक, डाकबंगला रोड, सदर अस्पताल गेट, जेल गेट, कुंवारे पीर बाबा मजार रोड, दरोगा राय चौक, हथुआ मार्केट, साहेबगंज चौक, कचहरी रोड समेत अन्य स्थानों पर अतिक्रमण हटाया गया.
चलेगा व्यापक अभियान
शहर में जल्द ही व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान के तहत सरकारी सड़क-भूमि पर किये गये अवैध कब्जा हटाया जायेगा. सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों पर जुर्माना किया जायेगा. हटाने के बाद दुबारा अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना भी किया जायेगा. अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त किया जायेगा. स्थायी रूप से अतिक्रमण करने वालों से अतिक्रमण हटाने का खर्चा भी प्रशासन वसूलेगा.
अतिक्रमण से लग रहा है जाम
शहर में जगह-जगह किये गये अवैध अतिक्रमण के जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. शहर के चौक चौराहों पर अवैध ढंग से वाहनों को खड़ा करने से भी जाम की समस्या से आम जन परेशान हो रहे है. सड़क दुर्घटनाओं का भी एक कारण अतिक्रमण है. खासकर चौक चौराहों पर अतिक्रमण के कारण कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही है. शहर के प्राय: सभी वर्गों पर अतिक्रमण की समस्या गंभीर बनी हुई है. बैंक ,होटल, रेस्टोरेंट और नर्सिंग होम के पास अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा रखा है. साथ ही कोचिंग सेंटरों के आस-पास की सड़क को ही स्टैंड के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.