सोनपुर मेले की तैयारियां जोरों पर

डीएम ने तैयारियों का लिया जायजा, पदाधिकारियों के साथ की बैठक छपरा (सदर) : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 12 नवंबर से 13 दिसंबर 2016 तक चलेगा. यह जानकारी डीएम दीपक आनंद ने समाहरणालय सभाकक्ष में मेले की तैयारियों को लेकर बैठक के बाद कही. उन्होंने बताया कि मेले के उद्घाटन एवं समापन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 2:41 AM

डीएम ने तैयारियों का लिया जायजा, पदाधिकारियों के साथ की बैठक

छपरा (सदर) : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 12 नवंबर से 13 दिसंबर 2016 तक चलेगा. यह जानकारी डीएम दीपक आनंद ने समाहरणालय सभाकक्ष में मेले की तैयारियों को लेकर बैठक के बाद कही. उन्होंने बताया कि मेले के उद्घाटन एवं समापन के लिए मुख्य अतिथि, उद्घाटन कर्ता एवं समापन कर्ता के अलावा अन्य अतिथियों के चयन एवं आमंत्रण का दायित्व पर्यटन विभाग को होगा.
सोनपुर में पहलेजा घाट में जेनरेटर सहित प्रकाश व्यवस्था करायी जायेगी. कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया गया है कि कल से ही मेला परिसर का भौतिक सत्यापन कर मेला क्षेत्र में विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करें. मेले में 140 नये शौचालय अधिष्ठापित करने के अलावा पूर्व से निर्मित शौचालयों को जन सुविधाओं के मद्देनजर मरम्मत का कार्य पीएचइडी करेगा.
स्नान घाटों पर पुरुषों एवं महिलाओं के स्नान के बाद वस्त्र बदलने के लिए अलग-अलग कक्ष बनायें जायेंगे. वहीं मेले के द्वारा प्रत्येक एबंुलेंस, फायर ब्रिगेड, जेनरेटर चालक का नाम एवं मोबाइल नंबर प्रदर्शित किया जायेगा. वहीं स्वच्छता के लिए ब्लीचिंग पाउडर, गैमेक्सिन पाउडर एवं चुना का छिड़काव लगातार किया जायेगा. मेला क्षेत्र में मानव चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा की भी व्यवस्था होगी.
12 नवंबर से शुरू हो रहा है मेला 140 नये शौचालयों का होगा निर्माण
स्नान घाटों पर की जायेगी बैरिकेडिंग
कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को सोनपुर एवं पहेलजा घाट में स्नान घाट निर्माण एवं बैरिकेडिंग का जिम्मा दिया गया है. मजबूत बल्ला से बैरिकेडिंग के साथ-साथ उसपर लाल झंडे भी लगे रहेंगे. मेला अवधि में मेले में मुख्य पंडाल, मंच, साज, सज्जा, ध्वनि एवं प्रकाश व्यवस्था का जिम्मा पर्यटन विभाग के द्वारा नियुक्त इवेंट मैनेजर करेंगे. मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की भी तैयारी की जायेगी. जिसमें कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जनसंपर्क विभाग के युवा कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. मेले में प्रदर्शनी स्टॉल के लिए भूखंड का आवंटन जिला प्रशासन करेगा. मेले में विधि व्यवस्था संधारण के लिए विधि व्यवस्था कोषांग का गठन किया जायेगा तथा यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर विशेष ट्रेनों के परिचालन हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक तथा विशेष बसों के परिचालन हेतु बिहार राज्य पथ परिवहन छपरा एवं मुजफ्फरपुर के प्रमंडलीय प्रबंधक से पत्राचार किया जायेगा. वहीं मेले में अस्थायी डाकघर भी अधिष्ठापित किया जायेगा. इसके पर्याप्त प्रचार प्रसार की भी जिम्मेवारी पर्यटन विभाग की होगी तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के विभिन्न विभागों एवं बैंकों से समन्वय कर मेला क्षेत्र एवं बाइपास रोड पर तोड़न द्वार, ग्लोसाइन बोर्ड, वेलकम गेट, जिसकी होर्डिंग की व्यवस्था करेंगे.

Next Article

Exit mobile version