एकमा बाजार नगर पंचायत के लिए 26 नामांकन पत्र दाखिल

छपरा (सदर) : एकमा बाजार नगर पंचायत के लिए नामांकन की रफ्तार परवान पर है. 5वें दिन सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में विभिन्न वार्डों के लिए 26 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. 23 सितंबर तक नामांकन होना है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी रमेश कमल के अनुसार एकमा बाजार नगर पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 2:41 AM

छपरा (सदर) : एकमा बाजार नगर पंचायत के लिए नामांकन की रफ्तार परवान पर है. 5वें दिन सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में विभिन्न वार्डों के लिए 26 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. 23 सितंबर तक नामांकन होना है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी रमेश कमल के अनुसार एकमा बाजार नगर पंचायत वार्ड तीन से वीरेंद्र राम, वार्ड 4 से राजीव कुमार, सकलदेव यादव, वार्ड पांच से प्रमेश्वर मांझी, जयप्रकाश बैठा,

वार्ड नंबर 6 से मंटू कुमार शर्मा, विनाद महतो, बोलश्वर सिंह, वार्ड नंबर सात से जगलाल राम, मटुनदेव राम, हरेंद्र राम, वार्ड नंबर 8 से समिमा खातुन, परशुराम महतो, वार्ड 9 से रिंकी देवी, वार्ड नंबर 10 से जितेंद्र सिंह, वार्ड 11 से सुनीता देवी, राकेश कुमार सिंह, वार्ड 12 से लागमनी देवी, कौशल्या देवी, रूबी कुमारी, रमेंद्र नाथ पांडेय तथा वार्ड 17 से रवींद्र चौधरी, पृथ्वी देवी शामिल है. निर्वाची पदाधिकारी सह सदर सीओ सुनील कुमार के अनुसार नामांकन को लेकर निर्धारित परिधि में धारा 144 लागू की गयी है.

नामांकन को ले पूरे दिन नगर थाना चौक व एसडीओ कार्यालय के सामने वाली सड़क पर पूरे दिन उम्मीदवारों एवं समर्थकों की आवाजाही लगी रही.

Next Article

Exit mobile version