जाम से थमी रफ्तार, हलकान रहे लोग

प्रमुख वजह. कॉलेजों में आयोजित स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा को लेकर जुटी छात्रों की भीड़भीड़ है. सुबह 9 बजे से ही जाम लगना शुरू हो गया, शहर के हरेक चौराहे पर घंटो लगा रहा जाम आये हैं छात्र जाम की प्रमुख वजह श छपरा (सारण) : शहर में सुबह से शाम तक जाम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 4:28 AM

प्रमुख वजह. कॉलेजों में आयोजित स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा को लेकर जुटी छात्रों की भीड़भीड़ है.

सुबह 9 बजे से ही जाम लगना शुरू हो गया, शहर के हरेक चौराहे पर घंटो लगा रहा जाम
आये हैं छात्र जाम की प्रमुख वजह
छपरा (सारण) : शहर में सुबह से शाम तक जाम से लोग हलकान रहे. सुबह 9 बजे से ही जाम लगना शुरू हो गया. शुरुआत शहर के ब्रह्मपुर पुल से दारोगा राय चौक तक हुई. इसका असर शहर के सभी क्षेत्रों पर पड़ा. ब्रह्मपुर पुल से लेकर दरोगा राय चौक पर जाम लगने के कारण बस स्टैंड, जगदम कॉलेज मोड़, बाइपास रोड, साढ़ा ढ़ाला तक जाम फैल गया. शहर के थाना चौक से नगर पालिका चौक होते हुए सलेमपुर चौक, मौना चौक, गांधी चौक, नेहरू चौक, भिखारी मोड़ आदि स्थानों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. आलम यह रहा कि निचली सड़क पर भी वाहनों की संख्या बढ़ने से जगह-जगह जाम लग गया.
जगह-जगह दोपहिया, चारपहिया वाहनों के लंबी कतारें लगी रही. जाम में फंसे लोग कराहतें रहे. जाम का मुख्य कारण शहर के विभिन्न कॉलेजों में आयोजित स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा और पर्व त्योहारों को लेकर शहर में जुटी भीड़ है. दशहरा करीब आने के साथ बाजार में भीड़ बढ़ी है. साथ ही मुसलिम समुदाय के लोगों के शादी विवाह का मौसम भी चल रहा है.
निचली सड़क पर भी दिखा जाम का नजारा : शहर के मुख्य सड़कों पर जाम लगने के कारण निचली सड़क पर भी जाम का नजारा देखने को मिला. शहर के कटहरी बाग से लेकर दहियावां, कटरा, धर्मनाथ मंदिर, अजायबगंज होते हुए इनई जाने वाली सड़क पर भी जगह-जगह जाम लगा रहा. किसी तरह कुवारे पीर बाबा मजार से गुरूद्वारा, शिव बाजार, बजरंग नगर, काशी बाजार होते हुए गुदरी बाजार तक जाने वाली सड़क पर जाम से लोग परेशान रहे. शहर के अन्य गली मुहल्लों के सड़कों पर भी जाम का असर दिखा. दुपहिया वाहन चालक जल्दी गंतव्य तक पहुंचने के लिए गली मोहल्ले की सड़कों पर चक्कर लगाते रहे.
जाम से बचने के लिए लोग गली-मोहल्ले की सड़कों पर लगाते रहे चक्कर
जाने वाली सड़क पर भी जगह-जगह जाम लगा रहा
शहर के नगरपालिका चौक पर लगा जाम.
जाम के कारण परेशान रही यातायात पुलिस
सड़क जाम के कारण यातायात पुलिस काफी परेशान दिखी . साथ ही शहर की नगर थाना तथा भगवान बाजार थाने की पुलिस को भी काफी परेशान का सामना करना पड़ा. यातायात पुलिस जाम हटाने के जद्दोजहद करती रही. थाने की पुलिस भी जाम हटाने के लिए कई मार्गों पर इधर से उधर रूट बदलकर वाहनों को निकाला. जाम हटाने में पुलिसकर्मियों तथा जाम में फंसे लोगों से कई स्थानों पर नोंक-झोंक भी हुई.
इन स्थानों पर रहा जाम
ब्रह्मपुर पुल
श्यामचक मोड़
गुदरी मोड़
राजेंद्र कॉलेज मोड़
काशी बाजार चौक
भगवान बाजार चौक
भरत मिलाप चौक
दरोगा राय चौक
मौना चौक
बस स्टैंड
जगदम कॉलेज मोड़
डाकबंगला रोड
साहेबगंज रोड
गांधी चौक
नगर पालिका चौक
नेहरू चौक
कचहरी स्टेशन रोड
जोगिनिया कोठी रोड
श्रीनंदन पथ
समाहरणालय पथ
पंकज सिनेमा रोड
कटहरी बाग
क्या है वजह
शहर के सड़कों पर अवैध अतिक्रमण
चौक चौराहों पर वाहनों का खड़ा कर यात्रियों को चढ़ाना-उतारना
जगह-जगह सड़क किनारे दोपहिया वाहनों को खड़ा करना
गलत साइड से दोपहिया वाहनों को ओवर टेक करना
वनवे ट्रैफिक व्यवस्था का पालन नहीं करना
शहर की खराब सड़क पर वाहनों का फंसना
बड़े वाहनों को दरोगा राय चौक, भगवान बाजार के पास रोक कर यात्रियों को बैठाना
टेंपो चालकों द्वारा सड़क को स्टैंड के रूप में इस्तेमाल करना
क्या कहते हैं अधिकारी
यातायात नियमों को पालन कराने के लिए यातायात पुलिस पूर्ण रूप से तत्पर है. परीक्षा के कारण शहर में अचानक भीड़ बढ़ जाने से जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. पर्व त्योहार के कारण भी शहर में भीड़ बढ़ी है जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है.
निलमनी रंजन, यातायात प्रभारी, छपरा

Next Article

Exit mobile version