लहलादपुर में 12 लोगों के खिलाफ पुलिस ने की हत्या की प्राथमिकी दर्ज
लहलादपुर : जनता बाजार थाना क्षेत्र के शंभु छपरा गांव में 19 अगस्त को छपरा के ब्रह्मपुर सकुर टोला निवासी शाहबाज खां तथा उसके एक साथी को पीट-पीट कर हत्या कर दिये जाने के विरुद्ध मृतक के भाई शाहनवाज खां ने कोर्ट परिवाद के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें बनियापुर थाना क्षेत्र के […]
लहलादपुर : जनता बाजार थाना क्षेत्र के शंभु छपरा गांव में 19 अगस्त को छपरा के ब्रह्मपुर सकुर टोला निवासी शाहबाज खां तथा उसके एक साथी को पीट-पीट कर हत्या कर दिये जाने के विरुद्ध मृतक के भाई शाहनवाज खां ने कोर्ट परिवाद के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज कराया है.
जिसमें बनियापुर थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव निवासी शाकिब रज्जा, एसआइ जसीराम दुबे,चौकीदार रंजीत राम तथा जनता बाजार थाना क्षेत्र के शंभु छपरा एवं बसही पूर्वी गांव के रितेश पांडेय,अशोक पांडेय,लक्ष्मी प्रसाद,संतोष प्रसाद उर्फ साधु,कन्हैया पांडेय,विनोद राय एवं रिंकु पांडेय को अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मृतकों एवं शाकिब रज्जा के बीच बहुत पहले से जान-पहचान थी तथा आपस में रुपयों का लेन-देन भी होता था. शंभु छपरा गांव में अपने साथियों के साथ शाकिब ने घटना को अंजाम दिया था.