प्रतियोगिता में सारण का दबदबा कायम

जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सारण ने 23, तो शेखपुरा ने प्राप्त किये 9 गोल्ड बालिका अंडर 20 में रोहतास की रीमा बनी तेज धावक अंडर 18 में रोहतास की अनुराधा को मिला तेज धावक का खिताब बालिका अंडर 16 में शेखपुरा की चंदना बनी तेज धावक छपरा : राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित तृतीय राज्य स्तरीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2016 12:26 AM

जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सारण ने 23, तो शेखपुरा ने प्राप्त किये 9 गोल्ड

बालिका अंडर 20 में रोहतास की रीमा बनी तेज धावक
अंडर 18 में रोहतास की अनुराधा को मिला तेज धावक का खिताब
बालिका अंडर 16 में शेखपुरा की चंदना बनी तेज धावक
छपरा : राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित तृतीय राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन मेजबान सारण का दबदबा बरकरार रहा. दो दिनों में हुए विभिन्न स्पर्धाओं की प्रतियोगिता में सारण ने कुल 23 गोल्ड हासिल किया है तो दूसरे स्थान पर कुल नौ गोल्ड लेकर शेखपुरा है. वहीं पूर्वी चंपारण, जमुई, वैशाली व रोहतास तीन-तीन गोल्ड मेडल लेकर मुकाबला कर रहे है तो मुंगेर, नवादा, समस्तीपुर व कैमूर जहां दो-दो गोल्ड हासिल किया है.
गया, शेखपुरा, भागलपुर व सीवान ने भी अपना खाता खोलने में सफलता हासिल की है. दूसरे दिन आये परिणामों के अनुसार बालक वर्ग के अंडर 20 के लॉग जंप में सारण के कुलदीप, समस्तीपुर के पपाये रे व सारण के इरफान ट्रीपल जंप में सारा के इरफान, मोहनीन व कुलदीप, जैवलीन में जमुई में अरूण, सारण के जय सिंह व शेखपुरा के प्रफूल, हाई जंप में शेखपुरा के सुनील, सारण के कुलदीप व मुंगेर के घनश्याम, डिस्कस थ्रो में पूर्वी चंपारण के विशाल, सारण के अशोक व सारण के रूद्र, 400 मीटर में सारण के आलोक,
गया के भूपेंद्र व समस्तीपुर के सुकुमार ने क्रमश: गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल प्राप्त किया. अंडर 18 में ट्रीपल जंप में वैशाली के जय पटेल, सारण के हरेंद्र व राम सागर जैवलिन थ्रो में सारण के आनंद व सूरज तथा रोहतास के कौशिक, 10 हजार वाक में मुंगेर के नवीन व सारण के पंकज, हाई जंप में नवादा के सिंटू, बेगुसराय के प्रवीण व बक्सर के रवींद्र तथा विक्की, डिस्कस में सारण के सुद्रम, भागलपुर के संगम व
शेखपुरा के दिलिप तथा 400 मीटर में समस्तीपुर के फहीम, रोहतास के अभिषेक व सारण के राघवेंद्र. अंडर-16 में लॉग जंप में पूर्वी चंपारण के अंशु कैमूर के इस्तेखार व सारण के मोहित 200 मी. रेस में सारण के नूरहसन, लखीसराय के संदीप व पटना के रुस्तम, ट्रिपल जंप में पूर्वी चंपारण के अंशु, सारण के अतुल व समस्तीपुर के राकेश व लखीसराय के राज जैवलिन थ्रो में जुमई के सत्यम, सारण के श्रीकांत व समस्तीपुर के पंकज, 400 मीटर में कैमूर के शिवांग, सारण के दिवाकर व सारण के जितेंद्र डिस्कस में शेखपुरा के शुभम, सारण के अभिनव व गया के मृत्युजंय, हाइ जंप में सारण के दीपक, नवादा के चंदन व भोजपुर के अभीजीत, अंडर 14 में600 मीटर रेस में सारण के
शिवम, रवि व नवादा के विजय, बालिका वर्ग के अंडर 20 के शॉट पूट में सारण की झूमा व प्रियंका तथा रोहतास की रितु, 100 मीटर रेस में समस्तीपुर की पपिया, सारण की सोनी व वैशाली की स्मिता, 400 मी. में सारण की सोनी व समस्तीपुर की प्रीतम, 10 हजार मीटर वॉक में सारण की वंदना, शेखपुरा की सीमा व समस्तीपूर की खूशी, जेवलिन थ्रो में शेखपूरा की अलका, रोहतास की रंभा व सारण की प्रियंका, डिस्कस में सारण की झूमा, शेखपुरा की अल्का व सारण की प्रियंका,
अंडर 18 में 400 मीटर में नवादा की सोनाक्षी, मुंगेर की चंदा व वैशाली की रिंकी, पांच हजार मीटर वॉक में शेखपुरा की रीना सीवान की अंजली व मुंगेर की कोमल, जैवलिन थ्रो में जमुई की अंजनी, सारण की शिवांजली व रोहतास की अनुराधा, 100 मीटर रेस में सारण की अंतिमा, रोहतास की दुर्गा व सीवान की मनीषा तथा डिस्कस में रोहतास की रीमा, सारण की श्वेता व रोहतास की अनुराधा, अंडर-16 में शॉट पुट में सारण करी खुशबू, पूर्वी चंपारण की पूजा व मुजफ्फरपुर की अमीषा 400 मीटर में वैशाली की भारती, मधेपुरा की रूपा व वैशाली की श्रास्वति, 200 मीटर में कैमूर की ममता, लखीसराय की सिंधू व वैशाली की गुलसेना,
तीन हजार मीटर वॉक में शेखपुरा की सुनीता, वैशाली की मीनी व पटना की अभिलेखा जेवलीन थ्रो में वैशाली की बूधोरानी, डिस्कस थ्रो में सारण की सोनी, शेखपुरा की पूजा व मुजफ्फरपुर की अमीषा, अंडर 14 में लॉग जंप में रोहतास की शिखा, पटना की राबड़ी व वैशाली की रूम्पू ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया.
पूर्वी चंपारण, जमुई, वैशाली व रोहतास को मिले तीन-तीन गोल्ड वहीं मुंगेर और समस्तीपुर को मिले दो-दो गोल्ड
खिलाड़ियों को मेडल देते आयोजक. खेल देखते दर्शक.

Next Article

Exit mobile version