डोरीगंज : स्थानीय थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में कर्ज का पैसा वापस मांगने पर कर्जदार पर मारपीट करने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में काजीपुर निवासी मनोज राय ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें बताया है कि दस दिन पूर्व मानुपुर मांझन निवासी हरेराम सिंह को कर्ज के रुप में 75 हजार रुपये दिया.
जिसे वापस मांगने जब उनके घर गया तो सबकी नियत बदल गयी. रुपये मांगने की बात पर पिता व दोनो पुत्र मुझ पर ही बरस पड़े. जब मैं जिद पर अड़ गया तो मेरे साथ मारपीट की व नकद बारह सौ रुपये तथा एक कलाई घड़ी जो हाथ पर बंधी थी उसे भी छिन लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि सच्चाई क्या है स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है .