रेलवे के खिलाफ सड़क के लिए जदयू ने दिया महाधरना

धरना को संबोधित करते प्रदेश महासचिव मंजीत सिंह बैकुंठपुर : बैकुंठपुर में दिघवा-दुबौली रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सड़क निर्माण नहीं कराये जाने के विरोध में रविवार को जदयू ने महाधरना दिया. एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व प्रखंड जदयू के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने किया. धरना पर जदयू के मुख्य सलाहकार राणा रणधीर सिंह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 12:28 AM

धरना को संबोधित करते प्रदेश महासचिव मंजीत सिंह

बैकुंठपुर : बैकुंठपुर में दिघवा-दुबौली रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सड़क निर्माण नहीं कराये जाने के विरोध में रविवार को जदयू ने महाधरना दिया. एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व प्रखंड जदयू के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने किया. धरना पर जदयू के मुख्य सलाहकार राणा रणधीर सिंह के साथ हरिसिद्धि के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह एवं बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह तथा जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने सड़क की मांग को लेकर रेलवे के खिलाफ आवाज बुलंद की.
धरना को संबोधित करते हुए जदयू के मुख्य सलाहकार राणा रणधीर सिंह ने कहा कि रेलवे अपने ही यात्रियों की सुविधाएं पूरी नहीं कर पा रही है. दिघवा-दुबौली रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सड़क निर्माण नहीं कराये जाने के कारण स्टेशन पर जाने-आने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, हरसिद्धि के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि दिघवा-दुबौली थावे-छपरा रेलखंड पर अधिक राजस्व देनेवाला स्टेशन है. यात्रियों को रेलवे की ओर सुविधाएं राजस्व के हिसाब से नहीं मिल पा रही हैं.
सड़क नहीं बनने पर जदयू आगे भी आंदोलन करता रहेगा. बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने कहा कि सड़क नहीं बनने से स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जाने लगा है. साथ ही कई गांव, पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल और जिला मुख्यालय तक जानेवाली सड़क की स्थिति दिनो-दिन जर्जर होने से आने-जानेवाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल के अलावे भरत दास, बिरेंद्र प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, ललन मांझी, अभय पांडेय, प्रिंस कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
जदयू के मुख्य सलाहकार राणा रणधीर के साथ धरना पर बैठे सैकड़ों कार्यकर्ता
हरसिद्धि व बैकुंठपुर के पूर्व विधायक के साथ जिलाध्यक्ष भी धरना में हुए शामिल

Next Article

Exit mobile version