क्षेत्र में लगेंगी हाइमास्ट लाइटें व्यवस्था. दशहरे के पूर्व सभी जगहों की लाइट व्यवस्था होगी दुरुस्त
छपरा (सदर) : डीएम दीपक आनंद ने डूडा के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि 15 अक्तूबर तक सोनपुर मेला क्षेत्र में हाइमास्ट लाइट लगायें तथा दुर्गा पूजा शुरू होने से पहले छपरा शहर के विभिन्न सड़कों पर लगे सभी लाइट को दुरुस्त कर लिया जाये. डीएम जिला स्तरीय पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक कर रहे […]
छपरा (सदर) : डीएम दीपक आनंद ने डूडा के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि 15 अक्तूबर तक सोनपुर मेला क्षेत्र में हाइमास्ट लाइट लगायें तथा दुर्गा पूजा शुरू होने से पहले छपरा शहर के विभिन्न सड़कों पर लगे सभी लाइट को दुरुस्त कर लिया जाये. डीएम जिला स्तरीय पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक कर रहे थे.
डीएम ने निर्देश दिया कि स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन एक तथा दो को निर्देश दिया कि वे विधायक एवं सांसद मद की अधिक से अधिक योजनाओं की अनुशंसा प्राप्त कर त्वरित गति से गुणवत्तापूर्ण कार्य करें. साथ ही कब्रिस्तान घेराबंदी में तेजी लायें. बैठक में कार्यपालक अभियंता विद्युत पूर्वी एवं पश्चिमी को अपने राजस्व में वृद्धि लाने तथा पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर दुर्गा पुजा के पहले गांधी चौक से नगर पालिका चौक के बीच सड़क की मरम्मत करें.
जिससे आमजनों को परेशानी नहीं हो. बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के अंतर्गत 150 लाभुकों को लाभान्वित करने तथा शराब बंदी के मद्देनजर उत्पादन अधीक्षक सारण को ग्रामीण क्षेत्रों में छापामारी कर गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया. वहीं जिन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा अबतक छात्र मेधावृति योजना की राशि का वितरण नहीं किया गया है. उनका वेतन रोकने का आदेश डीएम दीपक आनंद डीइओ को दिया है. वहीं ग्रामीण कार्य विभाग को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत लंबित सभी योजनाओं को पूरा करने का निर्देश भी बैठक में दिया गया. उन्होंने सभी पदाधिकारियों से अपने-अपने कार्यो का निष्पादन सशमय करने तथा संविदा पर कार्यरत कर्मियों का वेतन भुगतान अगस्त माह तक करने का भी आदेश दिया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार, आपदा प्रबंधन के प्रभारी शिवकुमार पड़ित, डीपीआरओ संतोष कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.