15 हजार बाढ़पीड़ितों को मिली राहत की अनुग्रह राशि : डीएम

छपरा (सदर) : सारण में गत दिन बाढ़ से प्रभावित 15 हजार 746 परिवारों के बीच 10 करोड़ 27 लाख 62 हजार रुपये अनुग्रह राशि का वितरण आरटीजीएस के माध्यम से अबतक किया जा चुका है. वहीं शेष परिवारों के बीच प्रति परिवार 6 हजार रुपये के हिसाब से अनुग्रह राशि का वितरण करना है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 2:34 AM

छपरा (सदर) : सारण में गत दिन बाढ़ से प्रभावित 15 हजार 746 परिवारों के बीच 10 करोड़ 27 लाख 62 हजार रुपये अनुग्रह राशि का वितरण आरटीजीएस के माध्यम से अबतक किया जा चुका है. वहीं शेष परिवारों के बीच प्रति परिवार 6 हजार रुपये के हिसाब से अनुग्रह राशि का वितरण करना है. डीएम दीपक आनंद के अनुसार पूरे मामले की समीक्षा के बाद सभी सीओ को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने अंचल में बाढ़ से लोगों की मृत्यु तथा अनुग्रह अनुदान राशि से संबंधित प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से भेज दें.

डीएम के अनुसार छपरा सदर, दरियापुर, गड़खा सहित अन्य क्षेत्रों में अबतक प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार लगभग डेढ़ लाख परिवार बाढ़ से प्रभावित हुए थे. संबंधित प्रखंडों के सीओ के द्वारा भेजी जा रही सूची के पूरी तरह से अवलोकन के बाद ही अनुग्रह राशि का भुगतान किया जायेगा. बैठक में डीएम ने सभी सीओ, बीडीओ, डीसीएलआर तथा एसडीओ को निर्देश दिया कि डीजल अनुदान वितरण के संबंध में निर्णय शीघ्र ले. बैठक में बीडीसी सुनील कुमार व अन्य सभी पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version