दिखेगा जमुई का काली मंदिर
तैयारी. नगरपालिका चौक पर बन रहा मां दुर्गा का भव्य पंडाल छपरा (सदर) : दशहरा मेला में इस वर्ष मेलार्थी नगरपालिका चौक पर जमुई के काली मंदिर देख सकेंगे. शहर की प्राचीन व महत्वपूर्ण पूजा समितियों में से एक श्री दुर्गा पूजा समिति नगरपालिका चौक की ओर से भव्य व आकर्षक पंडाल बनवाया जा रहा […]
तैयारी. नगरपालिका चौक पर बन रहा मां दुर्गा का भव्य पंडाल
छपरा (सदर) : दशहरा मेला में इस वर्ष मेलार्थी नगरपालिका चौक पर जमुई के काली मंदिर देख सकेंगे. शहर की प्राचीन व महत्वपूर्ण पूजा समितियों में से एक श्री दुर्गा पूजा समिति नगरपालिका चौक की ओर से भव्य व आकर्षक पंडाल बनवाया जा रहा है. बिहार के जमुई में स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर का स्वरूप पंडाल का निर्माण एक माह पहले से चल रहा है.
पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध पंडाल निर्माता ज्योति दा की देख-रेख में जमुई की काली मंदिर की आकृति वाला पंडाल बनाया जा रहा है. पंडाल को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए सजावट व लाइटिंग का व्यापक प्रबंध किया जा रहा है.
विधि-विधान से होती है पूजा : पंडाल में स्थापित होने वाली श्री दुर्गा जी की प्रतिमा का पट खूलने से लेकर विसर्जन होने तक विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है.
यहां कलश स्थापना के साथ यहां दुर्गा सप्तशती पाठ शुरू कर दिया जाता है. सुबह-शाम आरती व पूजा अर्चना के पश्चात प्रसाद का वितरण किया जाता है. कुंवारी कन्या भोज, भंडारा को प्रधानता दी जाती है.
शहर का है मुख्य आकर्षण : नगर पालिका चौक का पंडाल व प्रतिमा शहर के मुख्य आकर्षण केंद्र में रहता है. थाना चौक से नगरपालिका चौक, नगरपालिका चौक से श्रीनंदन पथ और नगरपालिका चौक से सलेमपुर, नगरपालिका चौक से योगिनिया कोठी रोड को बहुरंगी प्रकाश वाले झालर से भव्य व आकर्षक ढंग से सजाया जाता है.
पूजा समिति अध्यक्ष सकल राय ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाता है. पंडाल के बाहर और आस-पास के कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा.