छपरा : बिहार के सारण जिले में बीते देर रात्रि अवैध बालू के खनन और परिवहन मामले में कार्रवाई करते हुए अवैध बालू से लदे हुए सैकड़ों ट्रक को जब्त किया. सारण जिलाधिकारी दीपक आनंद ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि बीते देर रात्रि अवैध बालू के खनन और परिवहन मामले में कार्रवाई करते हुए अवैध बालू से लदे हुए सैकडों ट्रक को जब्त किया. उन्होंने जिले में बालू लदे हुए ट्रक का परिचालन अवैध बताते हुए कहा कि श्रम संसाधन विभाग द्वारा सारण जिला में बालू खनन का चालान नहीं दिया गया है.
दीपक ने जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी सभी अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया कि बालू लदा कोई भी ट्रक पाया गया तो संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि अवैध बालू खनन और परिचालन मामले का विस्तृत प्रतिवेदन मुख्य सचिव पुलिस महानिदेशक, गृह सचिव एवं श्रम विभाग के प्रधान सचिव को विस्तृत प्रतिवेदन भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि जिले में कहीं भी बालू से लदी अवैध ट्रक का परिचालन हो रहा हो उसे जब्त कर जिला परिवहन पदाधिकारी को सूचित करें.