भूमि विवाद में भतीजे ने की चाचा की हत्या
दस दिन पहले दी थी धमकी छपरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मदेया चंवर में छपरा जंकशन से उत्तर नव निर्मित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के समीप गोली मार कर एक दूध विक्रेता की हत्या कर दी गयी. घटना शनिवार की सुबह आठ बजे की है. मृतक ढोड़ाई राय (50 वर्ष) मुफस्सिल थाना क्षेत्र […]
दस दिन पहले दी थी धमकी
छपरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मदेया चंवर में छपरा जंकशन से उत्तर नव निर्मित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के समीप गोली मार कर एक दूध विक्रेता की हत्या कर दी गयी. घटना शनिवार की सुबह आठ बजे की है. मृतक ढोड़ाई राय (50 वर्ष) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बीन टोलिया पोखरा का रहने वाला था.
वह अपने घर से दूध लेकर छपरा शहर में बेचने जा रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाये अपराधियों ने उसे गोली मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों ने दूध विक्रेता को दो गोली मारी और फरार हो गये. घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना का कारण पुरानी रंजिश बतायी जाती है. ढोड़ाई
भूमि विवाद में भतीजे…
राय की पत्नी रामसुंदरी देवी के बयान पर थाने में एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. आरोप है ढोड़ाई राय की भूमि और संपत्ति पर भतीजा लालजी राय की पहले से ही नजर थी. इस घटना के दस दिन पहले भी उसने धमकी दी थी. ढोड़ाई राय को दो पुत्री हैं. इस वजह से लालजी की नजर चाचा की संपत्ति पर थी. घटना के बाद से वह फरार हो गया है. पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.