संगठन को मजबूत और सशक्त बनाने का आह्वान

जिलाध्यक्ष का अभिनंदन करते विधायक जितेंद्र, मुंद्रिका व अन्य . छपरा : राजद के सभी कार्यकर्ताओं को उचित मान-सम्मान दिया जायेगा एवं सभी को साथ लेकर एक मजबूत व सशक्त संगठन का निर्माण होगा. उक्त बातें राजद के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जिलानी मोबीन ने विधायक जितेंद्र कुमार राय के आवास पर आयोजित अपने सम्मान समारोह को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2016 2:29 AM

जिलाध्यक्ष का अभिनंदन करते विधायक जितेंद्र, मुंद्रिका व अन्य .

छपरा : राजद के सभी कार्यकर्ताओं को उचित मान-सम्मान दिया जायेगा एवं सभी को साथ लेकर एक मजबूत व सशक्त संगठन का निर्माण होगा. उक्त बातें राजद के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जिलानी मोबीन ने विधायक जितेंद्र कुमार राय के आवास पर आयोजित अपने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के मिशन 2019 को साकार करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को अभी से लग जाना होगा एवं उनके सपने को साकार करना होगा.
मौके पर मौजूद विधायक जितेंद्र कुमार राय एवं मुंद्रिका प्रसाद राय ने बताया कि आगामी 17 अक्तूबर को राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव खैरा में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में शिरकत के लिए छपरा आयेंगे. उन्होंने बताया कि उनके आगमन पर पार्टी कार्यकर्ता भव्य स्वागत करेंगे. उनके हेलीकॉप्टर से आगमन के क्रम में कार्यकर्ता हवाई अड्डे पर उन्हें रिसीव करेंगे तथा जगह-जगह स्वागत करते हुए सभा स्थल पर पहुंचायेंगे. मौके पर भोला राय, मो. सागर नौशेरवान खान, डॉ राजेश रंजन, अनिल यादव, शैलेंद्र सिंह, मिथिलेश कुमार राय, मो. खलीफा, प्रवीण कुमार, संतोष आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version