सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य अधर में

परसा : प्रखंड के शोभेपुर पंचायत स्थित मौलानापुर महादलित बस्ती में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने में सात साल भी कम पड़ गया. अधूरे भवन का निर्माण को देख ग्रामीणों के बीच आक्रोश व्याप्त है. लाखों रुपये की लागत से निर्माण होने वाली भवन की निर्माण कार्य शुरू हुआ तो महादलित बस्ती में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2016 2:29 AM

परसा : प्रखंड के शोभेपुर पंचायत स्थित मौलानापुर महादलित बस्ती में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने में सात साल भी कम पड़ गया. अधूरे भवन का निर्माण को देख ग्रामीणों के बीच आक्रोश व्याप्त है. लाखों रुपये की लागत से निर्माण होने वाली भवन की निर्माण कार्य शुरू हुआ तो महादलित बस्ती में खुशी की लहर दौड़ गयी.

लेकिन भवन का अधूरे निर्माण कार्य कर छोड़ दिया गया है. जिससे ग्रामीणों में सामुदायिक भवन से मिलने वाली सुविधा से वंचित होने से मायूसी है. स्थानीय ग्रामीण देवदास, नीरज कुमार तिवारी, अमरनाथ तिवारी, रामनाथ राम ने बताया कि परसा के उप प्रमुख सह समिति भाग 1 के सदस्य भुनेशवर प्रसाद राय ने सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा था. भवन की निर्माण लिंटर तक पूर्ण कर दिया गया है. लिंटर तक के निर्माण कार्य के बाद सात गुजर गया. लेकिन भवन का ढलाई, प्लास्टर, दरवाजा, खिड़की, रंगाई का निर्माण कार्य पूर्ण नही ही सका.

जिससे भवन में खर पतवार और पेड़ उगने से जंगल में तब्दील हो गया है. जिसमे जहरीला जीव जंतु का बसेरा बन गया है. स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि जगदीश राम, बीडीसी सदस्य उमेश राय, उप सरपंच कमलेश शर्मा ने आरोप लगाया की अधूरे भवन के सात वर्ष गुजर गया. लेकिन आज तक कोई पदाधिकारी सुधि नहीं लिया.

गत तीन साल पूर्व अर्द्धनिर्मित सामुदायिक भवन की सूचना वर्तमान बीडीओ सुनील कुमार को दिया गया था. बीडीओ ने जांच कर अधूरे भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन आज तक कोई पदाधिकारी भवन निर्माण कार्य पूर्ण करना मुनासिब नहीं समझे. जिससे ग्रामीणों का भवन निर्माण और उससे मिलने वाली सुबिधाओँ से विश्वास ख़त्म होने की बाते कही गयी.

अधूरे भवन से सरकार की लाखों रुपये की राजस्व हो रही है क्षति : पदाधिकारी की लापरवाही कहा जाये या स‍ंवेदक की मनमानी यह समझ नहीं आ रही है कि ग्रामीण जनता को की किस कमी के कारण भवन का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. भवन की निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने से न तो ग्रामीणों को कोई लाभ मिल रही है न सरकार की राजस्व की उचित उपयोग हुआ. पदाधिकारी और संवेदक की मिली भगत कर राशि का उठावा कर गायब करने का आरोप उपप्रमुख उमेश राय ने लगते हुए लाखों रुपये की सरकार की राजस्व की चुना लगाने का आरोप लगाया गया.
क्या कहती हैं मुखिया
परसा के शोभेपुर पंचायत स्तिथ मोलनापुर महादलित गांव में अर्द्धनिर्मित सामुदायिक भवन की निर्माण कार्य की जांच करने और अधूरे कार्यों को पूर्ण करने के लिए बीडीओ धर्मवीर कुमार से शिकायत की गयी है. जल्द ही जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने और अर्द्धनिर्मित भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए आश्वासन दिया गया.
इंदु देवी, मुखिया, शोभेपुर परसा

Next Article

Exit mobile version