अनियमित विद्युत आपूर्ति से परेशान उपभोक्ता

छपरा / बनियापुर : विगत एक सप्ताह से विद्युत की अनियमित आपूर्ति होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है. कभी मेंटेनेंस के नाम पर तो कभी मूर्ति विसर्जन और जुलूस के नाम पर घंटो आपूर्ति बाधित होने से मोबाइल चार्जिंग और पानी की टंकी में मोटर से पानी भरने सहित आवश्यक सेवाएं बाधित होने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2016 2:30 AM

छपरा / बनियापुर : विगत एक सप्ताह से विद्युत की अनियमित आपूर्ति होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है. कभी मेंटेनेंस के नाम पर तो कभी मूर्ति विसर्जन और जुलूस के नाम पर घंटो आपूर्ति बाधित होने से मोबाइल चार्जिंग और पानी की टंकी में मोटर से पानी भरने सहित आवश्यक सेवाएं बाधित होने से लोगो को परेशानी उठानी पड़ रही है.

विपिन कुमार सिंह, मुकूल सिंह,रोशन कुमार,नरेंद्र मिश्रा सहित दर्जनों उपभोक्ताओं का कहना है कि आपूर्ति बाधित होने से पूर्व जेइ और एसडीओ की ओर से कोई सूचना सार्वजनिक नहीं की जाती है. ऐसे में घंटो विद्युत आपूर्ति बाधित होने से लोगों को दो-चार होना पड़ता है. दिन में कुछ हद तक विद्युत आपूर्ति होती भी है तो रात में पूरी रात बिजली गुल होने से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और गृहणियों को आवश्यक कार्यों को निबटाने में खासी परेशानी उठानी पड़ती है. वहीं लो वोल्टेज की समस्या होने से भी लोगो को परेशानी होती है.

मालूम हो कि एक पखवारे पूर्व अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर आक्रोशित उपभोक्ताओं ने कोल्लुआ में एनएच 101 जाम कर ग्रीड कर्मियों को बंधक बना जमकर नारेबाजी की थी. जिसके बाद वरीय पदाधिकारी ने आश्वासन दिया गया कि नियमित आपूर्ति बहाल की जायेगी. मगर स्थिति अब भी जस की तस बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version