पिकअप की चपेट में आकर दो युवक घायल

डोरीगंज (छपरा) : छपरा-पटना मुख्य मार्ग स्थित लालबाजार के समीप रविवार की सुबह अचानक पिकअप वैन की चपेट में आकर साईकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी दोनो युवक लालबाजार के ही निवासी है. जिसमें एक परमानंद नट का 20 वर्षीय पुत्र सूरज तथा दूसरा छेदी नट का 22 वर्षीय पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 4:56 AM
डोरीगंज (छपरा) : छपरा-पटना मुख्य मार्ग स्थित लालबाजार के समीप रविवार की सुबह अचानक पिकअप वैन की चपेट में आकर साईकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी दोनो युवक लालबाजार के ही निवासी है. जिसमें एक परमानंद नट का 20 वर्षीय पुत्र सूरज तथा दूसरा छेदी नट का 22 वर्षीय पुत्र राजू नट बताया जाता है. जिन्हे स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सुबह 6 बजे की है. जब दोनो युवक एक ही साईकिल पर सवार घर से निकल सड़क पर आगे अभी कुछ ही दूर बढ़े थे कि डोरीगंज की ओर से तेज रफ्तार मे आ रही सब्जी लदी एक पिक अप वैन ने पीछे से ठोकर मार दी. जिस घटना मे साईकिल सवार दोनो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
वही चालक गाड़ी छोड़ मौके़ से फरार हो गया. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोग सड़क पर उतर आये तथा लालबाजार के समीप छपरा-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम के कारण मुख्य मार्ग के दोनो ओर वाहनो की लम्बी कतारे लग गयी. घटना की सूचना मिलते ही दल बल के साथ मौके पर पहुंच मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अभय कुमार सिह जाम तोड़े जाने को ले आक्रोशितो को समझाने बुझाने मे घंटो प्रयास में जुटे रहे.

Next Article

Exit mobile version