मुझे गर्व है कि अभियान से जुड़ने का मौका मिला

छपरा. स्किल इंडिया मिशन में योगदान युवाओं के लिए एक सशक्त कौशल प्राणी का भी विकास करेगा. हमें गर्व है कि हमें इस अभियान के साथ जुड़ने का मौका मिला है. उक्त बातें राइज इंडिया के सीइओ अजय छंगानी ने कहीं. उन्होंने कहा कि एनएसडीसी, एएसडीसी और हमारे कॉरपोरेट साझेदारों के साथ हम देश भर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 4:56 AM
छपरा. स्किल इंडिया मिशन में योगदान युवाओं के लिए एक सशक्त कौशल प्राणी का भी विकास करेगा. हमें गर्व है कि हमें इस अभियान के साथ जुड़ने का मौका मिला है. उक्त बातें राइज इंडिया के सीइओ अजय छंगानी ने कहीं. उन्होंने कहा कि एनएसडीसी, एएसडीसी और हमारे कॉरपोरेट साझेदारों के साथ हम देश भर में ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्रों व प्रोग्रामों की क्षमता बढ़ायेंगे.
जिससे प्रभावी प्रशिक्षण के माध्यम से देश के विकास में योगदान हो सके. यह अपनी तरह की अनुठी सार्वजनिक निजी भागीदारी है. अब तक कंपनी देश के दस राज्यों में 85 कौशल विकास केंद्रों और 100 से अधिक परिसरों में स्मार्ट क्लासेज के माध्यम से तकरीबन एक लाख उम्मीदवारों को कौशल प्रदान कर चुकी है.
छपरा के खैरा में निर्मित प्रधानमंत्री वाहन प्रशिक्षण केंद्र को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है. इस केंद्र के माध्यम से हर वर्ष लगभग एक लाख लोगों को रोजगार प्रदान किया जा सकेगा. यहां से प्रशिक्षित होने वाले चालकों के कौशल विकास मंत्रालय की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा जो रोजगार प्राप्त करने का प्रमुख आधार होगा.
साथ ही चालकों को अत्याधुनिक तरीके से प्रशिक्षित करते हुए जीपीएस, साफ्ट स्किल एवं रोड सिस्टम की भी जानकारी प्रदान की जायेगी. इस राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण केंद्र का छपरा में बनने से जिले में विकास की रफ़्तार को भी गति मिल सकती है. स्थानीय स्तर पर बेरोजगार और जरूरतमंद लोगो को जहां रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी. वहीं प्रशिक्षण केंद्र के आसपास के छोटे-छोटे व्यावसायियों के रोजगार को भी चार-चांद लगेगा.
फोरलेन निर्माण का भी होगा शिलान्यास
वाहन प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन के साथ-साथ केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी छपरा-सिवान फोरलेन हाइवे निर्माण का भी शिलान्यास करेंगे. साथ ही छपरा-मुजफ्फरपुर सड़क चौड़ीकरण, शीतलपुर-अमनौर मार्ग के विकास में गति लाने हेतु महत्वपूर्ण घोषणाएं होंगी. राष्ट्रीय राज्यमार्ग संख्या 102 के दो लेन के साथ में पेव्ड शोल्डर चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य का शिलान्यास होगा.

Next Article

Exit mobile version