गडकरी ने छपरा में देश के पहले पीएम वाहन प्रशिक्षण केंद्र का किया उद्घाटन

पटना: केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरीने सोमवारको बरौनी-मुजफ्फरपुर एनएच-28 का लोकार्पण करने वाले हैं. इसके पहले उन्होंने छपरा में आज छपरा-रेवाघाट-मुजफ्फरपुर एनएच-102 और छपरा-सीवान-गोपालगंज एनएच-85 का शिलान्यासकिया.साथ ही प्रधानमंत्री मोटर चालक प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटनभी किया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज तीन एनएच परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कर रहे हैं. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 2:36 PM

पटना: केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरीने सोमवारको बरौनी-मुजफ्फरपुर एनएच-28 का लोकार्पण करने वाले हैं. इसके पहले उन्होंने छपरा में आज छपरा-रेवाघाट-मुजफ्फरपुर एनएच-102 और छपरा-सीवान-गोपालगंज एनएच-85 का शिलान्यासकिया.साथ ही प्रधानमंत्री मोटर चालक प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटनभी किया.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज तीन एनएच परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कर रहे हैं. इस सिलसिले में वे अभी छपरा में आयोजित कार्यक्रम मेंशामिल हुए. छपरा के नगरा प्रखंड के अफौर गांव में आयाेजित कार्यक्रम का उद्घाटन गडकरी के साथ बिहार केउपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किया. इसमें नितिन गडकरी के साथ तेजस्वी यादव, राजीव प्रताप रूडी एवं सुशील कुमार मोदी उपस्थित हुए.

उल्लेखनीय है कि छपरा-सिवान एवं गोपालगंज एनएच-85 एवं छपरा-रेवा-मुजफ्फरपुर एनएच-102 का चौड़ीकरण का कार्य एक हजार 42 करोड़ की लागत से किया जायेगा. छपरा के नगरा प्रखंड के अफौर गांव के समीप करीब साढ़े चार एकड़ में देश का पहला वाहन प्रशिक्षण बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version