profilePicture

बस ने दूसरे वाहन में मारी टक्कर, बचे यात्री

डोरीगंज (छपरा) : गुरूवार की अहले सुबह यात्रियों से भरी पटना जा रही एक बस का अवतार नगर थाना के समीप अचानक ब्रेक फेल कर गया. जिससे अनियंत्रित हो बस आगे जा रही एक दूसरे वाहन को टक्कर मार दी. जिस घटना में बस के शीशे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. उसमें सवार करीब आधे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 2:23 AM

डोरीगंज (छपरा) : गुरूवार की अहले सुबह यात्रियों से भरी पटना जा रही एक बस का अवतार नगर थाना के समीप अचानक ब्रेक फेल कर गया. जिससे अनियंत्रित हो बस आगे जा रही एक दूसरे वाहन को टक्कर मार दी. जिस घटना में बस के शीशे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. उसमें सवार करीब आधे दर्जन यात्री मामूली तौर पर चोटिल हो बाल बाल बच गये.

सुबह बस में छपरा से पटना के लिए सवार शहर के मौना बानगंज निवासी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि पटना गंभीर स्थिति में बीमार एक रिश्तेदार के ऑपरेशन को लेकर सुबह 6 बजे करीब बाबा बैद्यनाथ धाम ट्रेवल्स में सवार हुए थे जो अवतारनगर थाना के समीप पहुंचते ही बस एकाएक नियंत्रण से बाहर हो गयी.

पता चला कि ब्रेक फेल कर गया है. जिसे सुन हमारी सांसे अटक गयी तभी बस सामने जा रही एक दूसरे वाहन से टकरा खड़ी हो गयी. वही इस संबंध में पूछे जाने पर अवतार नगर थानाध्यक्ष अरुण सिंह ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होने बताया कि घटना के तुरंत बाद दोनों वाहन मौके से फरार हो गये. पुलिस जब वहां पहुंची तो सड़क पर गाड़ी के कांच के टुकड़े पाये गये. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version