profilePicture

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के13 आवेदन प्राप्त हुए

अरवल: डीआरडीओ निदेशक गणेश कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से संबंधित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक मो. बेलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत कुल 13 आवेदन प्राप्त हुए हैं. सदस्यों की समीक्षा के बाद सभी आवेदनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 12:00 AM

अरवल: डीआरडीओ निदेशक गणेश कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से संबंधित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक मो. बेलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत कुल 13 आवेदन प्राप्त हुए हैं. सदस्यों की समीक्षा के बाद सभी आवेदनों को अनुमोदित किया गया है.

सभी आवेदन अरवल महाप्रबंधक को ऑनलाइन प्राप्त हुआ था. सभी प्राप्त आवेदन को सत्यापित कर बैंकों को लोन भुगतान के लिए ऑन लाइन भेज दिया गया है. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गयी. इस अवसर पर एसडीएम विनोद प्रसाद गुप्ता, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, उद्योग विस्तार पदाधिकारी रवि कुमार, डीआइसी मो. रूस्तम के आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version