सिताब दियारा व इसुआपुर में बनेगा पशुपालन भवन
छपरा (सदर) : एकता भवन के निर्माण कार्य तथा शिशु पार्क के मरम्मति कार्य को अविलंब पूरा करें. साथ ही छठ पूजा को देखते हुए राजेंद्र सरोवर का निरीक्षण कर आवश्यक सौंदर्यीकरण कार्य पूरा कर ले. यह निर्देश डीएम दीपक आनंद ने पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए दी. उन्होंने कहा कि सोनपुर मेला […]
छपरा (सदर) : एकता भवन के निर्माण कार्य तथा शिशु पार्क के मरम्मति कार्य को अविलंब पूरा करें. साथ ही छठ पूजा को देखते हुए राजेंद्र सरोवर का निरीक्षण कर आवश्यक सौंदर्यीकरण कार्य पूरा कर ले. यह निर्देश डीएम दीपक आनंद ने पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए दी. उन्होंने कहा कि सोनपुर मेला के उद्घाटन से पहले हर हाल में डूडा के कार्यपालक अभियंता,
हाइ मास्ट लाइट लगाने का कार्य पूरा कर लें. जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश किया गया कि मेधावृति योजना के अंतर्गत छात्रों का बैंक संबंधित कागजात एवं शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र संबंधित प्रधानाध्यापक से अविलंब प्राप्त करें, जिससे राशि का ससमय भुगतान किया जा सके. बैठक में जेपी की जन्मस्थली व सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित सिताब दियारा में पशु भवन बनाने के कार्य की प्रगति की समीक्षा की गयी. वहीं इसुआपुर में भी पशुपालन भवन बनाने के लिए जमीन चिह्नित करने का निर्देश सीओ को दिया गया. डीइओ को निर्देश दिया गया कि उनके कार्यालय में मानदेय और वेतन का भुगतान दो दिनों के अंदर करें. आवंटन उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में विभाग से आवंटन मांग कर वेतन भुगतान का निर्देश दिया.