घायल पिंटू का काटना पड़ेगा पैर

पिंटू कुमार के दाहिने पैर पर बिजली का पोल गिर गया था भेल्दी (अमनौर) : छपरा-रेवा एनएच 102 पर शोभेपुर बाजार के समीप मंगलवार को एनएच के कार्य में लगी कंपनी जीआर इंफ़्रा लिमिटिड कंपनी के जेसीबी से बिजली का पोल निकालने के दौरान शोभेपुर निवासी दुर्गा राय का पुत्र पिंटू कुमार के दाहिने पैर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 12:28 AM

पिंटू कुमार के दाहिने पैर पर बिजली का पोल गिर गया था

भेल्दी (अमनौर) : छपरा-रेवा एनएच 102 पर शोभेपुर बाजार के समीप मंगलवार को एनएच के कार्य में लगी कंपनी जीआर इंफ़्रा लिमिटिड कंपनी के जेसीबी से बिजली का पोल निकालने के दौरान शोभेपुर निवासी दुर्गा राय का पुत्र पिंटू कुमार के दाहिने पैर पर पोल गिर गया था. जिसे छपरा से पटना रेफर कर दिया गया था. वहां डॉक्टरों ने घायल पिंटू के दाहिने पैर को काटने की सलाह दिया. जिसके बाद से घरवालों के साथ-साथ आसपास के गांवों में भी मातम छाया है.
ग्रामीणों ने बताया कि पिंटू बड़ा ही शांत व अच्छे स्वभाव का लड़का है, वह अपने घर की स्थिति को देखते हुए अपने लंबे व अच्छे फिजिक्स का फायदा उठा लगभग एक वर्ष से आर्मी की तैयारी में जाने के लिए दौड़ लगाता था. पिंटू का उम्र कम होने के कारण अभी किसी दौड़ में तो भाग नहीं लिया. मगर उसके हूनर को देखते हुए साथी बताते है
कि पिंटू की दौड़ इतनी अच्छी थी कि पहले दौड़ में ही पिंटू सफल जरूर होता. पिंटू का बड़ा भाई राजू प्रदेश में नौकरी कर पूरे परिवार को देखता है. अब दुर्गा राय को अपने छोटे बेटे पर आश थी कि सरकारी नौकरी कर घर को बेहतर ढंग से चलायेगा.
मगर अब उनका ये अरमान पूरा नहीं हो सका. जिसके बारे में सोच-सोच कर दुर्गा राय बार-बार बेहोश हो जा रहे है. घर से कमजोर पिंटू के इलाज का जिम्मा निर्माण करा रही कंपनी ही करा रही है.

Next Article

Exit mobile version