किराना दुकान से लाखों की संपति की चोरी
तरैया : थाना क्षेत्र के पचौड़र बाजार स्थित किराना दुकान में मंगलवार की रात्रि चोरों लाखों की संपति चोरी कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार संजय किराना दुकान में चोरों ने पीछे के रास्ते दुकान में प्रवेश किया. संजय किराना का दुकान नीचे चलता है तथा उसी में ऊपर घर है जिसमें सपरिवार रहते है. […]
तरैया : थाना क्षेत्र के पचौड़र बाजार स्थित किराना दुकान में मंगलवार की रात्रि चोरों लाखों की संपति चोरी कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार संजय किराना दुकान में चोरों ने पीछे के रास्ते दुकान में प्रवेश किया. संजय किराना का दुकान नीचे चलता है तथा उसी में ऊपर घर है जिसमें सपरिवार रहते है. चोरी का भनक दुकानदार व परिजनों को सुबह में हुई.
चोरों ने घर में रखा अलमारी को तोड़कर उसमे रखे कीमती सोने की हार,सोने की तीन अगूंठी,चांदी के चार सिक्के तथा सूटकेस तोड़कर कपड़ा चोरी कर लिया. उसके बाद चोरों ने नीचे दुकान में प्रवेश कर गल्ले में रखा 60 हजार नकदी समते अन्य कीमती सामान चोरों ने चोरी कर फरार हो गये. दुकानदार के पुत्र ने बताया कि महाजन को सुबह में देने के लिए रुपया रखा गया था.
उसे भी चोरों ने साफ कर दिया है. वहीं बगल में स्थित दूसरे सागर किराना दुकान का आगे से ताला काटकर चोरों ने दुकान में घुसकर 60 हजार नकदी समेत एलसीडी,डीटीएच बॉक्स,तथा दुकान में रखे कीमती समान की चोरी कर लिया है. चोरों ने तीसरा अर्जुन किराना दुकान को भी निशाना बनाया है. लेकिन असफल रहे. अर्जुन किराना दुकान का सिर्फ ताला कटा हुआ था.
इस संबंध में संजय कुमार गुप्ता ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है. पुलिस चोरी के घटना के बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है. पचौड़र स्थित दो दुकानों में चोरी के बाद व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है. इस तरह की घटना पर अंकुश लगाने के लिए संग्रामपुर गांव स्थित बंद पुलिस ओपी को शीघ्र चालू कराने की मांग किया है.